IPL 2022: कप्तान KL Rahul ने खोला राज, बताया इस तरह से लखनऊ ने KKR के खिलाफ हासिल की जीत
Advertisement
trendingNow11177224

IPL 2022: कप्तान KL Rahul ने खोला राज, बताया इस तरह से लखनऊ ने KKR के खिलाफ हासिल की जीत

KL Rahul LSG KKR Shreyas Iyer: IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स बहुत ही शानदार खेल दिखा रही है. टीम ने 11 में से 8 मुकाबले जीत लिए हैं. लखनऊ टीम ने एकतरफा अंदाज में केकेआर को 75 रनों से शिकस्त दी.

IPL.com

KL Rahul LSG KKR Shreyas Iyer: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2022 में 11 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने केकेआर को धमाकेदार अंदाज में 75 रनों से शिकस्त दी. मैच के बाद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है. 

केएल राहुल ने दिया ये बयान 

लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ टीम (LSG Team) के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘हमने मैच के दौरान ज्यादातर समय दबदबा बनाया, हमने ‘रन आउट’ (खुद के रन आउट) को छोड़कर बल्ले से अच्छी शुरुआत की. हमने सोचा था 155 रन का स्कोर अच्छा होगा. डि कॉक, दीपक और मार्कस स्टोइनिस हमें 170 रनों के पार ले गए.’ स्टोइनिस ने अंत में 14 गेंद में तीन छक्के और एक चौके सहित 28 रनों का योगदान दिया. 

गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

लखनऊ के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया, जिसमें आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट चटकाए. गेंदबाजों की तारीफ करते हुए राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘कौशल होना अच्छा है, लेकिन दबाव में अच्छी गेंदबाजी करना और डटे रहना तथा कौन खेल रहा है, इसकी चिंता किए बिना गेंदबाजी करना ही हमारी गेंदबाजी इकाई को काबिलेतारीफ बनाता है.’

अय्यर ने बताई हार की वजह 

हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरूआत की. हम पारी के बीच में दबदबा बना रहे थे, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने हमें पछाड़ दिया. इस विकेट पर 155-160 रन का स्कोर अच्छा होता, लेकिन वे इससे आगे निकल गए.’ अय्यर ने माना कि विपक्षी टीम ने उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पछाड़ा. 

आवेश खान ने दिखाया दम 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से आवेश खान ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने  तीन ओवर में एक मेडन से 19 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके शानदार खेल की वजह से ही उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. मैच के बाद आवेश ने कहा कि ‘आंद्रे रसेल का विकेट लेना तीनों विकेट में सबसे महत्वपूर्ण था क्याोंकि रसेल लय में थे.’

Trending news