IPL 2022: केएल राहुल ने पहले ही मैच में की ये 2 बड़ी चूक, जो पूरी टीम को ले डूबी
Advertisement
trendingNow11137328

IPL 2022: केएल राहुल ने पहले ही मैच में की ये 2 बड़ी चूक, जो पूरी टीम को ले डूबी

आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के कप्तान केएल राहुल ने मैच में 2 बड़ी चूक की जिसकी वजह से टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Photo (IPL)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का चौथा मैच सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल की इन दोनों नई टीमों को ये पहला मैच था. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के आखिरी ओवर के रोमांच में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मारी. एक समय ये मुकाबला लखनऊ के पक्ष में जाता दिख रहा था लेकिन केएल राहुल ने एक ही मैच में 2 बड़ी चूक कर के मैच गंवा दिया.

  1. केएल राहुल ने की 2 बड़ी चूक
  2. लखनऊ की टीम को मिली हार
  3. गुजरात ने 5 विकेट से जीता मैच

केएल राहुल ने की ये बड़ी चूक

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मैच को जीत लिया. इस मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने 15 ओवर में 91 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे, इस जगह मैच लखनऊ के हाथों में था लेकिन केएल राहुल ने एक बड़ी चूक कर दी. उन्हें 16वां ओवर छठे गेंदबाज दीपक हुड्डा को थमा दिया, इस ओवर में गुजरात ने 22 रन बनाए और मैच में फिर से वापसी कर ली. लखनऊ के पास दुशमंथा चमीरा और आवेश खान जैसे गेंदबाजों के ओवर बाकी थे, लेकिन राहुल की ये गलती पूरी टीम को भारी पड़ी.

चमीरा से नहीं कराए 4 ओवर

गुजरात टाइटंस की टीम जब रनों का पीछा करने उतरी तो टीम ने दुशमंथा चमीरा के पहले दो ओवर में अपने दो विकेट खो दिये. चमीरा आईपीएल में पहली बार खेल रहे थे और शानदार फॉर्म में भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ओवर कैलकुलेशन करने में चूक गए और पूरे मैच में चमीरा को 3 ओवर ही गेंदबाजी कराई. दुशमंथा चमीरा ने अपने 3 ओवर में 7.33 की इकोनॉमी से सिर्फ 22 रन ही दिए और 2 विकेट भी लिए थे. राहुल अगर चमीरा को एक और ओवर गेंदबाजी कराते तो मैच को नतीजा उनके पक्ष में भी जा सकता था.

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान बिना रन बनाए आउट हुए. लखनऊ ने 29 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे. फिर वापसी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा. लखनऊ के लिए दीपक 55 रन बनाकर आउट हुए और आयुष बदोनी ने 54 रन बनाए. 159 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी खराब रही और 15 के स्कोर के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर हार्दिक और मैथ्यू वेड ने टीम की वापसी कराई. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद राहुल तेवातिया ने पहले डेविड मिलर और उसके बाद अभिनव मनोहर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. 

Trending news