MS Dhoni की CSK चौथी बार आईपीएल चैंपियन, KKR का ख्वाब चकनाचूर
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का तीसरी बाद चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
कोलकता नाइटराइडर्स के आधे से ज्यादा प्लेयर पवेलियन वापस लौट गए हैं. गिल के बाद अब दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन भी सस्ते में निपट गए. इस तरह केकेआर का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन हो गया. इयोन मोर्गन की टीम को अभी भी जीत के लिए 72 रन बनाने हैं जो अब आसान नहीं है
22:38 PM
केकेआर का चौथा विकेट गिरा
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
22:34 PM
KKR को लगे बैक टू बैक झटके
अच्छी शुरुआत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का टॉप ऑर्डर ताश की पत्तों की तरह बिखने लगा, सबसे पहले वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे, फिर नीतीश राणा शून्य पर आउट हुए फिर सुनील नरेन भी 2 ही रन बना सके. इस तरह 11.3 ओवर में केकेआर के 97 रन पर 3 विकेट गिर गए.
22:05 PM
पावरप्ले में केकेआर का जलवा
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) 22 और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
21:52 PM
कोलकाता- 36/0 (5 ओवर)
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) 13 और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
21:17 PM
KKR का मिला बड़ा टारगेट
चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन रन बना लिए हैं. इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स को 193 रन का टारगेट मिला. सीएसके की तरफ से फॉफ डुप्लेसी ने 86 रन बनाए.
20:40 PM
चेन्नई- 132/2 (15 ओवर)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. मोईन अली (Moeen Ali) 2 और फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) 61 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
20:38 PM
चेन्नई को दूसरा झटका
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 15 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने 3 जोरदार छक्के लगाए, लेकिन सुनील नरेन की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
20:22 PM
डुप्लेसी की फिफ्टी
चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर फॉफ डुप्लेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
20:13 PM
चेन्नई- 80/1 (10 ओवर)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 9 और फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
20:10 PM
CSK को पहला झटका
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 27 गेंदों में 3 चौके और 1 सिक्स की मदद से 32 रन बनाए. उन्हें सुनील नरेन ने शिवम मावी के हाथों कैच आउट करा दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 26 और फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
19:39 PM
चेन्नई- 22/0 (3 ओवर)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 18 और फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
19:37 PM
CSK की पारी शुरू
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसी ओपनिंग कर रहे हैं. इन दोनों पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी है.
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीता और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) दोनों ही टीमें क्वालीफायर मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर फाइनल में पहुंची है.
17:49 PM
कब होगा टॉस?
भारतीय समयानुसार आज शाम 7:00 बजे एमएस धोनी (MS Dhoni) और ईयोन मोर्गन (Eoin Morgan) टॉस के लिए मैदान में आएंगे और फिर 7:30 बजे मैच शुरू होगा.
17:48 PM
फाइनल में CSK और KKR की जंग
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) बीच आज शाम को आईपीएल 2021 का फाइनल (IPL 2021 Final) खेला जाएगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.