LSG vs DC: दिल्ली की हार का गुनहगार बना ये खिलाड़ी, सरेआम आगबबूला हुए कप्तान डेविड वॉर्नर!
Advertisement
trendingNow11635874

LSG vs DC: दिल्ली की हार का गुनहगार बना ये खिलाड़ी, सरेआम आगबबूला हुए कप्तान डेविड वॉर्नर!

Captain Statement: लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रनों से जीत दर्ज की. दिल्ली को जीत दिलाने के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोशिश तो की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके. मैच के बाद वॉर्नर ने अपनी टीम के हार के कारणों पर चर्चा की.

david warner

IPL 2023, Captain David Warner Statement : दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के 16वें सीजन में आगाज उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो पाया. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को 50 रनों से हराया. दिल्ली को जीत दिलाने के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोशिश तो की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. मैच के बाद उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा की.

मार्क वुड का 'पंच'

अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से शिकस्त दी. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने कमाल का प्रदर्शन किया और लखनऊ की जीत में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके. यह लखनऊ के लिए उनका पहला मैच रहा और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

डेविड वॉर्नर ने की बहुत कोशिश

दिल्ली को जीत दिलाने के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने खूब कोशिश की लेकिन वह अपने अभियान में सफल नहीं हो पाए. ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 56 रन बनाए. उनके अलावा रिली रॉसो ने 20 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन जोड़े. वॉर्नर ने इसके बाद हार के कारणों पर चर्चा की.

वॉर्नर ने लखनऊ के बल्लेबाजों को सराहा

हार के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, 'यह थोड़ी चुनौती थी. तेज गेंदबाजों के साथ हमने कुछ शुरुआती लय हासिल की. उन्होंने पावरप्ले में काफी अच्छी गेंदबाजी की और विरोधी टीम की रन गति पर लगाए लगी रखी. किसी का कैच छोड़ना सही नहीं है और थोड़ी सी गति वहां बदल जाती है लेकिन आप इसे लखनऊ की टीम से दूर नहीं कर सकते. उन्होंने ऐसे विकेट पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की जिसके बारे में मुझे लगा कि 170 रन ठीक होंगे. यह एक बड़ी बात है.'

इस खिलाड़ी ने पलटा पासा

वॉर्नर ने कहा कि मार्क वुड ने मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने कहा, 'हम साझेदारी बनाने की बात करते हैं लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाए. आप मार्क वुड को हल्के में नहीं ले सकते. वह एक असाधारण गेंदबाज हैं और उन्होंने आज अपनी असली प्रतिभा और अनुभव दिखाया. मुझे ऐसा लगा कि वह दोनों छोर से दो अलग-अलग सतहों पर गेंदबाजी कर रहे हैं. हमारे लिए यह ड्रेसिंग रूम में पर वापस जाने के बारे में है. ये एक मैच है और हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने दिल्ली वापस जाने को बेताब हैं.'

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news