IPL 2022: MI vs KKR मैच का लाइव स्कोर और लाइव कॉमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Trending Photos
MI vs KKR: IPL 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 166 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई टीम हासिल नहीं कर पाई और 113 रनों पर ऑल आउट हो गई.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए. तिलक वर्मा ने 5 गेंदों में 6 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव की जगह शामिल किए रमनदीप सिंह कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 16 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले मैच के हीरो रहे टिम डेविड 13 रन ही बना पाए. ईशान किशन ने जरूर बड़ी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 43 गेंदों में 51 रन बनाए. डेनियल सैम्स 1 रन बनाकर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड ने एक बार फिर निराश किया. पोलार्ड 15 रन बनाकर आउट हुए.
FIFTY for @ishankishan51
His 12th in IPL and third this season.
Live - https://t.co/0TDNSwhQXs #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/ucJs2CV0jg
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पैट कमिंस ने बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. वहीं, आंद्रे रसेल ने दो विकेट चटकाए. टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया. इन गेंदबाजों के दम ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
Three wickets in an over for @patcummins30
Live - https://t.co/eXsU8yDmge #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/9BQPHrHFKO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
केकेआर के लिए नीतीश राणा ने मैच में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 26 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. वहीं, केकेआर को वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की. रहाणे ने मैच में 24 गेंदों में 25 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 6 रनों का योगदान दिया. वहीं, आंद्रे रसेल जल्दी ही बुमराह का शिकार बने. उन्होंने 9 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज शैल्डन जैक्सन 5 और पैट कमिंस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 21 रन बनाए.
M Ashwin gets the better of #KKR Skipper as he departs after scoring just 6 runs.
Live - https://t.co/eXsU8yDmge #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/MW70QGiGCK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
जसप्रीत बुमराह ने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने खिलाफ बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए.18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. बुमराह ने अपने चार ओवर में सिर्फ 10 रन दिए, जिसमें 20वें ओवर में दिया सिर्फ 1 रन शामिल था. मुरुगन अश्विन ने चार ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं, कीरोन पोलार्ड ने 2 ओवर में 26 रन दिए.
Jasprit Bumrah strikes and picks up his third wicket of the game as Sheldon Jackson departs.
Live - https://t.co/eXsU8yDmge #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/uVw4CItBNN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2022
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ.
केकेआर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती.