आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी सीएसके की कप्तानी छोड़ चुके हैं. लेकिन बतौर बल्लेबाज धोनी केकेआर के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. ऐसे में सीजन के पहले मैच में ही धोनी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी अचानक छोड़ दी है. ये सभी के लिए हैरान करने वाला फैसला था, चेन्नई सपुर किंग्स को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनाने के पीछे धोनी का सबसे बड़ा हाथ रहा है. महेंद्र सिंह धोनी करिश्माई कप्तानी के साथ-साथ तोबड़तोड़ बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्कों के लिए भी जाने जाते हैं. सीजन 15 के पहले मैच में धोनी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. केकेआर के खिलाफ धोनी के रिकॉर्ड्स अभी तक काफी शानदार रहे हैं, ऐसे में धोनी के बल्ले से एक बार फिर बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिल सकते हैं.
धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 मैच खेले हैं. धोनी को इन मैचों में 24 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें धोनी ने 38.53 की शानदार औसत के साथ 501 रन बनाए हैं. धोनी केकेआर के खिलाफ 130 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाते हैं. केकेआर के खिलाफ धोनी ने नाबाद 66* का सर्वोच्च स्कोर बनाया है. धोनी केकेआर के खिलाफ 24 पारियों में से 11 बार नाबाद रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा की लिस्ट में शामिल होने का शानदार मौका है. धोनी ने अभी तक खेले 347 टी20 मैचों में 38.31 की औसत और 134.37 के स्टाइक रेट के साथ 6935 रन बनाए हैं. अगर आईपीएल के पहले मैच में धोनी 65 रन बना लेते हैं तो वे टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरा कर लेंगे. धोनी टी20 क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छूने वाले 6ठें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल 2022 के आगाज से 2 दिन पहले एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी है, तो वहीं श्रेयस अय्यर पहली बार केकेआर की अगुआई करेंगे. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमें से 17 मुकाबले चेन्नई ने जीते है और केकेआर को सिर्फ 8 मैचों में ही जीत मिली है. रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो आईपीएल में सीएसके का पलड़ा हमेशा से ही केकेआर पर भारी रहा है.
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो , शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, एन जगदीसन, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.