IPL 2023 Final : दिग्गज विकेटकीपर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल फाइनल मैच में टॉस के लिए उतरते ही एक महारिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया.
Trending Photos
Mahendra Singh Dhoni Record, IPL 2023 Final: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल मैच में टॉस के लिए उतरते ही महारिकॉर्ड बना दिया. आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
धोनी का महारिकॉर्ड
दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी ने आईपीएल-2023 के फाइनल मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई टीम 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के 16वें सीजन का ये खिताबी मैच धोनी (MS Dhoni) के करियर का 250वां मैच है. आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (RPS) के लिए भी खेल चुके हैं.
आईपीएल में धोनी के शानदार आंकड़े
धोनी ने इस मैच से पहले तक 249 आईपीएल मुकाबलों में 217 पारियों में 39.09 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े. वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अभी तक 219 मैचों की 190 पारियों में 22 अर्धशतकों की मदद से 4508 रन बनाए हैं. वहीं, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए धोनी ने 2016-17 के दौरान 30 मैचों में 574 रन जोड़े.
बतौर कप्तान धोनी का रिकॉर्ड
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में बतौर कप्तान 225 मैच खेले हैं, जो इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. इन मैचों में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 132 मैच जीते हैं और 91 में हार का सामना किया है. बतौर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में सफल रही है