IPL 2023: 'वनडे' इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाला खिलाड़ी IPL में हुआ फ्लॉप, अब करियर पर भी मंडराया खतरा!
Advertisement

IPL 2023: 'वनडे' इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाला खिलाड़ी IPL में हुआ फ्लॉप, अब करियर पर भी मंडराया खतरा!

IPL 2023:  लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज के नाम है. ये खिलाड़ी आईपीएल में लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. 

IPL 2023: 'वनडे' इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाला खिलाड़ी IPL में हुआ फ्लॉप, अब करियर पर भी मंडराया खतरा!

Indian Premier League 2023: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है, वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज के नाम है. लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. ये खिलाड़ी लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 5 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुका है. 

IPL में लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (N Jagadeesan) का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है. एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने आईपीएल 2023 में भी तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में वह 10.75 की औसत से सिर्फ 43 रन ही बना सके हैं. वहीं, एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 116 रन ही बनाए हैं. एन जगदीशन (N Jagadeesan) का ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. 

लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन 

पिछले साल नवंबर में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) खेली गई थी. इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु के लिए खेलने बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने ये ऐतिहासिक पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली थी. एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों पर 277 रन बनाए. इस पारी में एन जगदीशन (N Jagadeesan) के बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले.

इस दिग्गज का तोड़ा था रिकॉर्ड 

एन जगदीशन (N Jagadeesan) से पहले लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन अली ब्राउन (Ali Brown) के नाम थे, उन्होंने साल 2002 में 268 रनों की पारी खेली थी, वहीं रोहित शर्मा ने 264 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए थे. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने लगातार 5 पारियों में 100 रन का आंकड़ा पार किया था. वह इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड और देवदत्त पडिक्कल ने 4-4 शतक जड़े थे.  

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news