Advertisement
trendingPhotos901318
photoDetails1hindi

Maldives में Chris Gayle और Chris Lynn की मस्ती, नीले समंदर में खतरनाक Stingray Fish से हुआ सामना

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के टलने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने मुल्क लौट चुके हैं, लेकिन क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) और क्रिस लिन (Chris Lynn) अभी भी मालदीव(Maldives)  में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. 15 मई के दिन 'यूनिवर्स बॉस' (Universe Boss) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की हैं. आइए नजर डालते हैं इन फोटोज पर.

लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं गेल

1/5
लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle) मालदीव (Maldives) में अपनी लाइफ को शानदार तरीके से एन्जॉय करते हैं और वो सोशल मीडिया पर भी कई बार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

क्रिस लिन की मस्ती

2/5
क्रिस लिन की मस्ती

क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ उनकी वॉटर रिसॉर्ट (Water Resort) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर क्रिस लिन (Chris Lynn) भी मौजूद हैं जो समंदर में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

मालदीव में क्वारंटीन

3/5
मालदीव में क्वारंटीन

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से कई देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है, ऐसे में इन खिलाड़ियों ने मालदीव (Maldives) में क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद अपने वतन वापस लौटने का फैसला किया. 

समंदर की लहरों में गेल

4/5
समंदर की लहरों में गेल

ज्यादातर तस्वीरों में  क्रिस गेल (Chris Gayle) मालदीव (Maldives) के नीले समंदर का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

खतरनाक मछली से सामना

5/5
खतरनाक मछली से सामना

क्रिस गेल (Chris Gayle) और क्रिस लिन (Chris Lynn) ने समंदर में स्टिंग रे फिश (Stingray Fish) को पकड़ने की कोशिश की. ये मछली अपनी पूंछ से ठंक भी मारती हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने ये स्टंट लोकल गाइड के साथ किया ताकि कोई खतरा न हो. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़