Advertisement
trendingPhotos758931
photoDetails1hindi

IPL 2020 CSK vs SRH: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी

दुबई के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ जिसमें, SRH ने जीत दर्ज की.

टॉस के बॉस

1/12
टॉस के बॉस

सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)

चेन्नई की पहली कामयाबी

2/12
चेन्नई की पहली कामयाबी

हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी खराब रही. चेन्नई के दीपक चाहर ने ओपनर जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया. (फोटो-BCCI/IPL)

वॉर्नर की पारी

3/12
वॉर्नर की पारी

कप्तान डेविड वॉर्नर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो 28 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

मनीष की कोशिश

4/12
मनीष की कोशिश

मनीष पांडेय ने टीम के स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश की और 29 रन जोड़े. (फोटो-BCCI/IPL)

सस्ते में निपटे विलियमसन

5/12
सस्ते में निपटे विलियमसन

केन विलियमसन से उम्मीद थी की वो SRH की पारी को संभालेंगे लेकिन वो महज 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. (फोटो-BCCI/IPL)

प्रियम-अभिषेक की पार्टनरशिप

6/12
प्रियम-अभिषेक की पार्टनरशिप

CSK के खिलाफ प्रियम गर्ग ने 51 और अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाए और SRH के स्कोर को 164/5 पर पहुंचा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. (फोटो-BCCI/IPL)

शेन वॉटसन नाकाम

7/12
शेन वॉटसन नाकाम

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही, ओपनर शेन वॉटसन महज 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)

डु प्लेसी की पारी

8/12
डु प्लेसी की पारी

फाफ डु प्लेसी टीम के लिए 22 रन ही जोड़ सके और रन आउट हो गए. (फोटो-BCCI/IPL)

नहीं चले रायडू

9/12
नहीं चले रायडू

अंबाती रायडू को टी नटराजन ने 8 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. (फोटो-BCCI/IPL)

फिफ्टी से चूके धोनी

10/12
फिफ्टी से चूके धोनी

कप्तान माही 47 रन बना पाए, इसके अलावा उनका साथ दे रहे रवींद्र जडेजा ने 50 रन का योगदान दिया. (फोटो-BCCI/IPL)

अब्दुल समद ने पलटी बाजी

11/12
अब्दुल समद ने पलटी बाजी

डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवर युवा गेंदबाज अब्दुल समद को थमाकर सभी को हैरान कर दिया, लेकिन उनका ये दांव काम कर गया और चेन्नई की टीम 7 रन से हार गई. (फोटो-BCCI/IPL)

जीत के हीरो प्रियम गर्ग

12/12
जीत के हीरो प्रियम गर्ग

SRH के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)

ट्रेन्डिंग फोटोज़