दुबई के मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया जो पूरी तरह एकतरफा रहा.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)
कप्तान केएल राहुल ने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े (फोटो-BCCI/IPL)
अपने पहले मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल आरसीबी के खिलाफ 20 गेंदों में 26 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्के की मदद से 132 रन की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे. इसी पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को मैच के 17 और 18वें ओवर में कैच छोड़कर 2 बार जीवनदान दिया. (फोटो-BCCI/IPL)
आरसीबी की तरफ से शिवम दुबे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, उन्होंने मैक्सवेल और पूरन का विकेट लिया. (फोटो-BCCI/IPL)
शेल्डन कॉरटेल ने आरसीबी को पहला झटका दिया, हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडीक्कल महज 1 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)
ओपनर आरोन फिंच भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वो महज 1 रन बानकर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)
'मिस्टर 360 डिग्री' एबी डिविलियर्स ने आरसीबी की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो 18 गेंदों में 28 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)
वॉशिंग्टन सुंदर सुंदर ने भी अच्छी कोशिश की, लेकिन वो 27 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इस टीम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पंजाब ने ये मैच 97 रन से जीत लिया. (फोटो-BCCI/IPL)
किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा दुबई के स्टेडियम में मौजूद रहीं और पूरे मैच में अपनी टीम को चियर करती हुई दिंखीं. (फोटो-BCCI/IPL)
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से शानदार पारी खेलने के लिए केएल राहुल को 'मैच ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)
ट्रेन्डिंग फोटोज़