दुबई के मैदान में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के खिलाफ मैच खेला गया, जहां कांटे की टक्कर देखने को मिली.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. (फोटो-BCCI/IPL)
देवदत्त पडीक्कल ने अपने ओपनिंग पार्टनर आरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर 81 रन जोड़े. (फोटो-BCCI/IPL)
देवदत्त पडीक्कल ने 40 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)
आरोन फिंच ने देवदत्त पडीक्कल का साथ दिया, और 35 गेंदों में 7 चौके और 1 सिक्स की मदद से 52 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)
फिंच के आउट होने पर विराट कोहली बैटिंग करने के लिए पिच पर आए, लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को निराश किया. विराट को राहुल चाहर ने 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. (फोटो-BCCI/IPL)
एबी डिविलियर्स ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 24 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली. (फोटो-BCCI/IPL)
शिवम दुबे ने तेजी से खेलते हुए 10 गेंदों में 1 चौका एक 3 सिक्स की मदद से 27 रन बनाए और 20 ओवर में आरसीबी के स्कोर को 201/3 तक पहुंचा दिया. (फोटो-BCCI/IPL)
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने निराश किया और महज 8 रन पर पवेलियन वापस लौट गए. (फोटो-BCCI/IPL)
रोहित के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. (फोटो-BCCI/IPL)
रोहित के ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डिकॉक भी जल्द आउट हो गए. वो 14 रन ही बना सके. (फोटो-BCCI/IPL)
हार्दिक पांड्या से मुंबई के फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो महज 15 रन पर निपट गए. (फोटो-BCCI/IPL)
अब पारी को संभालने की पूरी जिम्मेदारी ईशान किशन और किरोन पोलार्ड पर थी. दोनों ने शानदार खेल देखाते हुए टीम के 119 रन जोड़े. (फोटो-BCCI/IPL)
ईशान किशन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 58 गेंदों में 2 चौके और 9 छक्के की मदद से 99 रन बनाए. (फोटो-BCCI/IPL)
पोलार्ड ने 24 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और इस तरह मैच को टाई करा दिया. (फोटो-BCCI/IPL)
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने आरसीबी को 8 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से हासिल कर दिया. आरसीबी को रोमांचक जीत हासिल हुई. (फोटो-BCCI/IPL)
एबी डिविलियर्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. (फोटो-BCCI/IPL)
ट्रेन्डिंग फोटोज़