नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जरा सी कोशिश के बाद कोहली इन 5 आकड़ों को छू सकते है, उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये जरा भी मुश्किल नजर नहीं आ रहा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल 200 आईपीएल मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्हें इसके लिए 8 मैचों में शिरकत करनी होगी. विराट से आगे सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एमएस धोनी (MS Dhoni) है जो '200 क्लब' में शामिल हैं. रोहित ने 200 और धोनी ने अब तक 400 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. (फोटो-Twitter/@imVkohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इस बार एक सेंचुरी लगा दें तो वो क्रिस गेल (Chris Gayle) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 5 सेंचुरी लगाई है. वहीं 'यूनिवर्स बॉस' (Universe Boss) के नाम से मशहूर गेल ने 6 आईपीएल शतक (IPL Century) अपने नाम किए हैं. (फोटो-Twitter/@imVkohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल करियर के दौरान 184 पारियों में 5,878 रन बनाए हैं. आरसीबी (RCB) के कप्तान इस टूर्नामेंट में 6000 रन के आंकड़े से महज 122 रन दूर हैं. अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो वो इस जादुई आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. (फोटो-Twitter/@imVkohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 289 पारियों में 9,731 बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 71 अर्धशतक शामिल है. अगर वो इस आईपीएल सीजन में 269 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 करियर में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. (फोटो-BCCI/IPL)
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की इस मेगा टी-20 लीग में 44 दफा 50+ स्कोर बना चुके हैं. यानी 50 के क्लब में शामिल होने के लिए कोहली को महज 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर 52 बार ऐसा करिश्मा कर चुके हैं. (फोटो-Twitter/@imVkohli)
ट्रेन्डिंग फोटोज़