IPL में सबके होश उड़ाने वाली कौन है ये ग्लैमरस एंकर, देखें PHOTOS
आईपीएल 2020 के दौरान तान्या पुरोहित और किरा नारायणन के अलावा पंजाबी मूल की एंकर नशप्रीत सिंह का जलवा देखने को मिला, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो भारतीय नागरिक नहीं हैं
नई दिल्ली: आईपीएल की बेहद ग्लैमरस एंकर नशप्रीत सिंह भले ही भारतीय मूल की हैं, लेकिन उनका जन्म हिंदुस्तान में नहीं हुआ है. उनकी पैदाइश साल 1998 में आइलैंड नेशन फिजी में हुई थी. वो ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न शहर में पली पढ़ी हैं और इसी कंगारू देश की नागरिक हैं. वो हिंदी, इंग्लिश के अलावा पंजाबी भाषा बोलना जानती हैं. नशप्रीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने साल 2014 में बतौर मॉडल अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो शॉर्ट फिल्म 'स्ट्रिंग्स' में भी नजर आईं थीं. उन्हें किताबें पढ़ना और ट्रैवलिंग का शौक है. आईपीएल के दौरान उनका दिलकश अंदाज क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आया. आइये दखते हैं उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें.