IPL 2023: आईपीएल 2023 में शनिवार(22 अप्रैल) को हुए दोनों मुकाबले बेहद ही जबरदस्त रहे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली.
Trending Photos
Arshdeep Singh Stump Broken Ball: अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स टीम ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार(22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला है. पंजाब किंग्स के एक तूफानी गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया जो 146 सालों से खेले जा रहे क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला.
इस गेंदबाज ने की स्टंप-तोड़ गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 146 सालों के क्रिकेट इतिहास को पलट दिया. इस गेंदबाज ने लगातार दो गेंदों पर दो बार अपनी तेज रफ्तार गेंदों से स्टंप तोड़ दिए. ध्यान से पढ़िए स्टंप उखड़े नहीं टूटे हैं. मैच की दूसरी पारी के दौरान आखिरी ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने दो ऐसी गेंदें फेंकीं, जिनसे दो बार मिडिल स्टंप बीच से टूट गए. अर्शदीप ने इस मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर 4 विकेट लिए.
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
आखिरी ओवर में पंजाब को जिताया मैच
मुंबई इंडियंस को पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पंजाब के कप्तान सैम करेन ने गेंद युवा पेसर अर्शदीप सिंह को थमाई. पहली गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर तिलक वर्मा आए. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. फिर तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को स्टंप तोड़ते हुए अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया. अगली गेंद पर भी मिडिल स्टंप टूटा और इंपैक्ट प्लेयर नेहल वढेरा आउट हुए. ओवर में कुल 2 रन बने और 2 विकेट गिरे. अर्शदीप ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 29 रन देकर 4 विकेट लिए.
अर्जुन तेंदुलकर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मैच की पहली पारी के दौरान 16वां ओवर लेकर आए अर्जुन तेंदुलकर ने 31 रन लुटा दिए. पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे सैम करन ने छ्क्का लगाया. इसके बाद उनकी अगली गेंद वाइड हो गई. उनकी तीसरी गेंद पर एक बार फिर करन ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर करन ने एक रन लेकर हरप्रीत सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद अगली गेंद पर हरप्रीत ने चौका लगा दिया. छठी गेंद पर फिर छक्का लगा. सातवीं गेंद अर्जुन ने नो बॉल फेंकी और इसपर भी हरप्रीत ने चौका लगा दिया. इसके बाद ओवर की बची आखिरी गेंद पर भी चौका लगा. इस तरह से अर्जुन ने ओवर में 8 गेंदें डालीं और 31 रन खर्च कर दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|