CSK vs GT: गुजरात के नए कप्तान ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, एक ओवर में पलटा मैच
Advertisement
trendingNow11156449

CSK vs GT: गुजरात के नए कप्तान ने बल्ले से दिखाया रौद्र रूप, एक ओवर में पलटा मैच

आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने बल्ले से खूब धमाल मचाया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राशिद ने एक ओवर में ही पूरे मुकाबले को पलट दिया और टीम को जीत दिलाई. 

Photo (IPL)

Rashid Khan Match Winning Knock: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच सीजन 15 का 29वां मैच राशिद खान (Rashid Khan) के लिए यादगार मुकाबला साबित हुआ. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) CSK के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे जिसके चलते राशिद खान (Rashid Khan) को टीम की कप्तानी दी गई. आईपीएल में पहली बार कप्तान करने उतरे राशिद ने इस मैच में गेंद से साथ-साथ बल्ले से भी खूब धमाल मचाया. उन्होंने एक ओवर में ही टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी और जीत में अहम भूमिका निभाई. 

  1. IPL में पहली बार कप्तान बने राशिद
  2. चेन्नई के खिलाफ एक ओवर में पलटा मैच
  3. राशिद खान ने खेली तूफानी पारी

एक ओवर में राशिद ने पलटा मैच

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए थे, लेकिन लक्ष्य को पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के कप्तान राशिद (Rashid Khan) जब बैटिंग करने उतरे तब गुजरात को जीत के लिए 44 गेंद में 83 रन बनाने थे. राशिद के साथ डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे. राशिद ने इस मैच में 21 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली. राशिद खान ने पारी के 18वें ओवर में जॉर्डन के खिलाफ एक ओवर में ही टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी. राशिद ने इस ओवर में शुरुआती चार गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौका जड़कर चेन्नई से जीत छीन ली थी, इस ओवर में कुल 25 रन आए.

IPL में सबसे युवा विदेशी कप्तान

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस करने मैदान पर आए तो उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. राशिद आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने और दूसरे सबसे युवा विदेशी कप्तान भी बने. आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के विदेशी कप्तान का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम है. स्मिथ ने 22 साल 344 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी, राशिद को 23 साल 209 दिन की उम्र में आईपीएल में कप्तानी मिली और पहले ही मैच में टीम को जीत दिलाई. 

गुजरात टाइटंस की पांचवीं जीत

आईपीएल 2022 अभी तक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए काफी शानदार रहा है. टीम हर मुकाबले में फैंस का दिल जीत रही है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, इन 6 मैचों में से गुजरात टाइटंस को 5 मुकाबलों में जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस समय गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर 1 बनी हुई है. गुजरात को सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया है, SRH के खिलाफ गुजरात को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Trending news