टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने इस दौरान कुछ ऐसा किया, जिसे देख भारत का हर एक व्यक्ति उन पर गर्व करेगा. BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अपने ही अंदाज में पोज देते दिखाई दिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. भारत को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. भारत के टॉप क्रिकेटर्स टीम इंडिया की नई जर्सी पहनकर स्टाइलिश अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दिए.
जर्सी पहनकर रोहित ने किया ऐसा
टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने इस दौरान कुछ ऐसा किया, जिसे देख भारत का हर एक व्यक्ति उन पर गर्व करेगा. BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अपने ही अंदाज में पोज देते दिखाई दिए. हालांकि रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई उनका मुरीद हो गया.
रोहित की जमकर तारीफ
रोहित शर्मा नई जर्सी पर छपे 'इंडिया लोगो' की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से ये तस्वीर साझा की है और रोहित की देशभक्ति की तरफ इशारा किया है. इस यूजर ने इस तस्वीर में रोहित की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि टीम के उपकप्तान जर्सी पर छपे 'इंडिया लोगो' की ओर इशारा कर रहे हैं, जबकि उनके बाकी साथी बीसीसीआई के लोगो की ओर इशारा कर रहे थे. रोहित को ऐसा करते देखकर फैंस एक बार फिर से उनकी देशभक्ति के मुरीद हो चुके हैं.
Everyone pointing to BCCI Logo meanwhile Rohit Sharma pointing towards India!#MyCaptain pic.twitter.com/lHS4ScLGml
— MK (@NotMK45) October 13, 2021
His Smile @ImRo45 #RohitSharma pic.twitter.com/QmpsBcxOEH
— Bang Rohit Haters (@BangRH_Offl) October 14, 2021
23 rd DAY of tweeting until our "HITMAN" @ImRo45 replies me. u Ro. #RohitSharma #hitman #T20WorldCup21 #TeamIndia pic.twitter.com/jt2x8qvpXO
— Vaibhav yadav CSK! (@yadav_bandhu_3) October 14, 2021
Rohit Sharma is the only player to be a part of the Indian team in all T20 World Cups so far.#T20WorldCup2021 #RohitSharma #BCCI #IndianTeam #T20WorldCup #BillionCheersIndiaJersey #ShowYourGame pic.twitter.com/1fj3ijdWb7
— ADITYA PATHAK (@i_aditya17) October 14, 2021
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रोहित की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
2 साल बाद होगी भारत और पाक में भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें 2 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 140 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी.
9 साल से टी20 में भारत से नहीं जीता पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच टी20 में अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की. बता दें कि पाकिस्तान को भारत पर आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 9 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रही है. ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें