IPL 2020 Eliminator: RCB vs SRH, बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में पहुंची हैदराबाद
Advertisement

IPL 2020 Eliminator: RCB vs SRH, बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में पहुंची हैदराबाद

आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है. 

आईपीएल 13, एलिमिनेटर- RCB vs SRH (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट हरा दिया है. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम इस सीजन के क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है, जहां टीम को दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ना है.

  1. RCB vs SRH के बीच एलिमिनेटर
  2. हैदराबाद को मिला क्वालीफायर 2 का टिकट
  3. आरसीबी आईपीएल 13 से हुई बाहर

तो वहीं इस हार के साथ आरसीबी का इस साल आईपीएल का सफर समाप्त हो गया है. इससे पहले बैंगलोर की ओर से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने 19.4 ओवर में 132 रनों का स्कोर बना मुकाबला जीत लिया. हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने नाबाद 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. 

विलियमसन बने मैन ऑफ द मैच

इस मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ शानदार नाबाद 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले हैदराबाद के केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

क्वालीफायर 2 में पहुंची हैदराबाद 

आरसीबी को मात देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 का टिकट कटा लिया है. ऐसे में अब हैदराबाद की टीम को 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह क्वालीफायर मुकाबला खेलना है.

विलियमसन ने जड़ी शानदार फिफ्टी

हैदराबाद की पारी को संभालते हुए केन विलियमसन ने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर की 14वीं फिफ्टी पूरी की.

गर्ग हुए फेल

हैदराबाद के अभिषेक गर्ग इस मैच में 7 रनों पर युजवेंद्र चहल का पहला शिकार बने.

पांडे बने जैम्पा का शिकार

अच्छी लय में दिख रहे मनीष पांडे 24 रन बनाकर फिरकी गेंदबाज एडम जैम्पा की गेंद पर कैच आउट हुए.

वॉर्नर सस्ते में निपटे

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस मैच में 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का दूसरा शिकार बने.

सनराइजर्स को लगा पहला झटका

पारी की शुरुआत में हैदराबाद के श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

हैदराबाद की पारी की हुई शुरुआत

 बैंगलोर की तरफ से मिले 132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

बैंगलोर ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

इस एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद के सामने आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आलम यह रहा कि बैंगलोर ने 20 ओवर में 131-7 रनों का सम्मानजक स्कोर बनाया.

आरसीबी को बड़ा झटका

आरसीबी के एबी डीविलियर्स इस मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली. एबी की इस पारी को टी नटराजन ने समाप्त किया. 

सुंदर भी चलते बने

वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में खास कमाल न दिखा सके और 6 रन बनाकर आउट हुए.

डीविलियर्स का अर्धशतक पूरा 

बैंगलोर के लिए संकटमोचन बने एबी डीविलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ 39 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 38वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक पूरा किया.

सस्ते में निपटे शिवम दुबे

आरसीबी के ऑल राउंडर शिवम दुबे इस मैच में 8 रन पर होल्डर का तीसरा शिकार बने.

फ्री हिट पर रन आउट हुए अली

बैंगलोर के मोइन अली फ्री हिट पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

सेट होकर फिंच आउट

32 रनों पर सेट होकर खेल रहे एरोन फिंच बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में शाहबाज नदीम की गेंद पर लपके गए.

नहीं चला पडिकल का बल्ला

आरसीबी के मैन इन फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त पडिकल इस अहम मैच में मात्र 1 रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बने.

फ्लॉप हुए कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान आए और 6 रन पर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए.

बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज

टॉस हारकर बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जैम्पा, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और मोइन अली.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवस्त गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, टी नटराजन, शाहबाज नदीम और संदीप शर्मा. 

Trending news