सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) और बेटे इजहान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
Trending Photos
दुबई: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दुबई में अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ ईद सेलिब्रेट कर रहीं हैं. सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति शोएब मलिक और बेटे इजहान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
सानिया मिर्जा ने शेयर की फोटोज
सानिया मिर्जा ने अपने परिवार के साथ फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी को हमारी तरफ से ईद मुबारक. स्वाइप करके देखें कि जब हम इस स्पेशल पोस्ट के लिए पिक्स लेने की कोशिश करते हैं. तो क्या होता है.' सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच ऐसे गजब की कैमेस्ट्री देख लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं.
2010 में हुई थी शादी
सानिया इन फोटोज में ग्रीन सलवार-सूट में नजर आ रही हैं, जबकि उनके बेटे इजहान भी अपनी मां के मैचिंग कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित कपल्स में शामिल हैं. सानिया और शोएब ने 12 अप्रैल 2010 को शादी की थी.
बेटे का नाम इजहान रखा
30 अक्टूबर 2018 को सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने बेटे का नाम इजहान रखा. बता दें कि सानिया मिर्जा ने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एफ्रो-एशियन गेम्स में कुल 14 मेडल जीते हैं. इसके अलावा वह 6 ग्रैंड स्लैम भी जीत चुकी हैं.