T20 World Cup 2021 से पहले एक बड़ा सवाल इस बात को लेकर खड़ा हो रहा है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं. इस बात पर अब रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को विश्वास था कि टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप से पहले अगले सप्ताह गेंदबाजी करना शुरू कर देगा.
पांड्या ने आईपीएल के यूएई चरण में पांच मैच खेले जिनमें उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली. चयनसमिति के अध्यक्ष की सार्वजनिक घोषणा के बाद लग रहा था कि वो गेंदबाजी करेंगे लेकिन उन्होंने इस बीच एक भी ओवर नहीं किया. रोहित ने आईपीएल में मुंबई के आखिरी मैच के बाद कहा, ‘जहां तक उसकी (हार्दिक) गेंदबाजी का सवाल है तो फिजियो और ट्रेनर उसकी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. उसने अभी तक एक भी गेंद नहीं की है. हम एक बार में एक मैच को ध्यान में रखकर उसकी फिटनेस का आकलन करना चाहते थे.’ उसमें दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है. हो सकता है कि अगले सप्ताह तक वह गेंदबाजी करने लग जाए.'
पांड्या ने बल्लेबाजी में भी निराश किया और केवल 127 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 14.11 और स्ट्राइक रेट 113.39 रहा. रोहित ने कहा, ‘जहां तक उसकी बल्लेबाजी का सवाल है, वह थोड़ा निराश होगा लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी है. वह इससे पहले भी मुश्किल परिस्थितियां से बाहर निकला है.’ वह अपनी बल्लेबाजी से खुश नहीं होगा लेकिन टीम को उसकी क्षमताओं पर भरोसा है. मुझे खुद उसकी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है.’
रोहित मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप अलग तरह का टूर्नामेंट होगा जहां कोई खिलाड़ी अभ्यास के दौरान भी लय में लौट सकता है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में क्या हुआ और टी20 विश्व कप में क्या होने जा रहा है मैं इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना चाहता. टी20 विश्व कप अलग तरह का टूर्नामेंट हैं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट उससे भिन्न है. इसलिए आप इन पहलुओं पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे सकते. फॉर्म मायने रखती है लेकिन दोनों जगह टीमें अलग हैं. इसलिए आप इस पर बहुत अधिक गौर नहीं कर सकते.’ रोहित के अलावा मुंबई के हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
VIDEO-