Team India की नंबर 1 रैंकिंग पर कोच Ravi Shastri का कमेंट, 'ये लड़कों का कमाल है'
Advertisement
trendingNow1900499

Team India की नंबर 1 रैंकिंग पर कोच Ravi Shastri का कमेंट, 'ये लड़कों का कमाल है'

भारत 2017 के बाद से ही वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 121 रेटिंग अंक पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड 120 पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

Ravi Shastri

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लगातार पांचवें साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखने के लिए अपनी टीम की तारीफ की है. शास्त्री ने ट्वीट किया, 'इस टीम ने नंबर-1 का ताज हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट ध्यान दिखाया है. यह कुछ ऐसा है जो लड़कों ने अपनी मेहनत के दम पर अर्जित किया है. नियम बीच में बदल गए, लेकिन टीम इंडिया रास्ते में आई हर बाधा को पार कर गई. मेरे लड़कों ने कठिन समय में कठिन क्रिकेट खेला. इस बिंदास टीम पर सुपर गर्व है.'

भारत 2017 के बाद से ही वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 121 रेटिंग अंक पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड 120 पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यह मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है.

इंग्लैंड 109 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वह ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया है. ऑस्ट्रेलिया के पास वर्तमान में 108 अंक हैं. वेस्टइंडीज, जिसने बांग्लादेश को 2-0 से हराया और इस साल खेली गई सीरीज में श्रीलंका के साथ 0-0 की बराबरी की, 84 अंकों के साथ आठवें से छठे स्थान पर आ गया है, जो 2013 के बाद से उसकी सर्वश्रेष्ठ स्थिति है.

Trending news