VIDEO Dhoni vs Bumrah: एक ही गेंद में हुए इतने नाटक- बल्ला छूटा, कैच आउट और नो बॉल
Advertisement
trendingNow1524459

VIDEO Dhoni vs Bumrah: एक ही गेंद में हुए इतने नाटक- बल्ला छूटा, कैच आउट और नो बॉल

आईपीएल के क्वालिफायर वन मुकाबले में बुमराह की गेंद पर धोनी के हाथ से बल्ला छिटक गया और वे आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया. 

(फोटो: IANS)

नई दिल्ली: अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और बेहतरीन डेथ ओवर बॉलर के बीच जंग हो रही हो तो कौन देखना नहीं चाहेगा. ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला था जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्वालिफायर वन के मैच में मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला हो रहा था.  यह जंग किसी और के बीच में नहीं चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच हो रही थी. इस दौरान एक रोचक गेंद पर काफी कुछ घट गया. 

कांटे टक्कर देने से चूकी चेन्नई
इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव करने वाली चेन्नई के फैंस को उम्मीद थी कि टीम के बल्लेबाज बढ़िया बल्लेबाजी दिखाकर मुंबई के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर रखेंगे. लेकिन टीम को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. पावरप्ले में केवल तीन ही विकेट खोने के बाद भी टीम 32 रन बना सकी. उसके बाद 12 ओवर के बाद 65 पर चार विकेट हो गए. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: अमित मिश्रा IPL में ‘इस तरह’ आउट होने वाले दूसरे प्लेयर बने, देखें क्या हुआ

धोनी ने रायडू के साथ की बल्लेबाजी और यह भी हो गया
एमएस धोनी और अंबाती रायडू ने टीम के लिए बढ़िया बल्लेबाजी की. 19 ओवर तक धोनी 24 गेंदों पर 31 रन और रायडू ने 35 गेदों में 40 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में धोनी को गेंदाबाजी करने का जिम्मा रोहित ने जबप्रीत बुमराह को दिया. बुमराह अब तक अपने 3 ओवर में 22 रन दे चुके थे. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद बुमराह ने यार्कर लेंथ डालने की कोशिश की लेकिन धोनी ने इसे लो फुलटॉस की तरह खेलने में कामयाब हो गए. पर इस चक्कर में धोनी की बल्ला छिटक दूर जा गिरा. कवर पर खड़े इशान किशन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं. 

एक ही गेंद में हुई तीन घटनाएं
अभी मुंबई के खिलाड़ियों ने कैच का जश्न मनाना शुरू ही किया था कि अंपायर ने इस नो बॉल करार दिया. इसी बीच लसिथ मलिंगा ने धोनी को उनका बैट लौटाया. धोनी को यहां लाइफ के साथ एक फ्री हिट भी मिल गई. इस तरह एक ही गेंद में तीन चीजें एक साथ हो गईं. धोनी के हाथ से बल्ला छूटा, उनका कैच पकड़ा गया, और अंपायर ने नो बॉल भी दे दी.

केवल 131 रन ही बना सकी चेन्नई
धोनी और रायडू आखिरी ओवर में केवल 9 रन ही निकाल सके और टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना सके. इस लक्ष्य को मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने आसान कर दिया. यादव ने 54 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें: IPL 2019 Qualifier 1: सूर्यकुमार ने धोनी के धुरंधरों को बताया कैसे करते हैं बैटिंग

मुबई की टीम जहां सीधे फाइनल में चली गई  है. अब चेन्नई को अब फाइनल में जाने के लिए दिल्ली को हराना होगा. दिल्ली ने एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद को रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया. 

Trending news