T20 World Cup 2021: कौन सी टीम है खिताब की दावेदार? मुरलीधरन ने कही अहम बात
Advertisement
trendingNow11007963

T20 World Cup 2021: कौन सी टीम है खिताब की दावेदार? मुरलीधरन ने कही अहम बात

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021)  शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं, इस बीच फैंस के मन में सवाल है कि अबकी बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी?

(फोटो-ICC)

दुबई: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के लिए कोई भी टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू होगा जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

  1. 'कोई भी टीम उठा सकती है ट्रॉफी'
  2. 'टीम के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी'
  3. श्रीलंकाई टीम पर भी बोले मुरलीधरन

'कोई भी टीम उठा सकती है ट्रॉफी'

मुरलीधरन ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बारे में सबसे रोमांचक बात यह है कि कोई टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. यूएई और ओमान में टूर्नामेंट में आने पर, ऐसा लगता है कि कोई स्टैंडआउट पक्ष नहीं है और नतीजा ये है कि, बड़ी तादात में शामिल हुई टीमों में से कोई भी टीम ट्रॉफी उठा सकती है.'

'पावरप्ले सबसे अहम'

मुरलीधरन का मानना है कि पावरप्ले के ओवर टीमों के लिए अहम होंगे, चाहे पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. उन्होंने कहा, 'अहम फैक्टर पहले 6 ओवर होंगे. टीमों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, चाहे वे बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी. मुझे लगता है कि 70 से 80 फीसदी खेल उन पहले 6 ओवरों पर निर्भर करता है और नतीजा यह होता है कि आप उस अवधि में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'

'अच्छी शुरुआत जरूरी'

मुरलीधरन ने कहा, 'लोग बाद के ओवरों को देखेंगे और निश्चित तौर पर वो भी अहम हैं, लेकिन अगर आप शुरुआत में इसे सही नहीं पाते हैं, तो पकड़ने के लिए बहुत कम समय होता है. ये वनडे मैच या टेस्ट मैच की तरह नहीं है, सब कुछ एक अच्छी शुरुआत पर निर्भर करता. यही वजह है कि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप व्यापक रूप से खुला हुआ है.'

श्रीलंकाई टीम पर बोले मुरली

श्रीलंका के बारे में मुरलीधरन कहा कि मौजूदा टीम अच्छा नहीं खेल रही है जिसके कारण ही वह टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में नहीं है.उन्होंने कहा कि श्रीलंका को खेल का आनंद लेने की जरूरत है और उसे दबाव में नहीं आना है.

Trending news