लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि इसे हासिल नहीं किया जा सकता था: हरमनप्रीत कौर
Advertisement
trendingNow1782992

लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि इसे हासिल नहीं किया जा सकता था: हरमनप्रीत कौर

स्मृति मंधाना की टीम  ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का खिताब जीता है, फाइनल में उनकी टीम ने सुपरनोवाज को हराया.

हरमनप्रीत कौर (फोटो-BCCI)

शारजाह: सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) से मिली हार के लिए साझेदारी नहीं बनने को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि इसे हासिल नहीं किया जा सकता था.

  1. ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को हराया
  2. 16 रन से ट्रेलब्लेजर्स को मिली जीत
  3. पहली बार ट्रेलब्लेजर्स बनी चैंपियन

यह भी पढ़ें- कभी IPL का हिस्सा थे तेजस्वी यादव, 5 साल तक पहनी इस टीम की जर्सी

ट्रेलब्लेजर्स की टीम कप्तान स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी जिमसें राधा यादव ने 5 विकेट झटके जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. इसके जवाब में 2 बार की चैम्पियन सुपरनोवाज (Supernovas) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत चोट के बावजूद क्रीज पर डटी रहीं और 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी. उन्होंने कहा, ‘चोट इतनी ज्यादा खराब नहीं है लेकिन इस मैच से हमने काफी कुछ सीखा.’

उन्होंने कहा, ‘इस लक्ष्य को हासिल करना इतना मुश्किल नहीं था, लेकिन हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके. आपको कम से कम दो अच्छी भागीदारियां चाहिए थीं. ये बहुत मुश्किल हो गया क्योंकि मुझे फील्डिंग करते हुए चोट लग गई. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन अंत में यह काफी नहीं था.’

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण घर पर रहने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘घर पर बैठना काफी कठिन था, जो हालात हैं हमें उसका सम्मान करना चाहिए. हमें सुरक्षित रहना चाहिए, भले ही हम खेल रहे हों या नहीं.’

राधा यादव (3 मैचों में 8 विकेट) ने मैच के दौरान अपने 5 विकेट के बारे में कहा, ‘5 विकेट लेकर अच्छा लगा लेकिन मैं खुश नहीं हूं क्योंकि हम हार गए. मैं पिच को देखकर काफी खुश थी क्योंकि यह स्पिन कर रही थी. योजना सरल चीजें करनी थीं, जहां तक संभव हो सामान्य रहने की थी.’

लॉकडाउन के बारे में उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया. शायद यह दिख रहा है. मैं लगातार खेल रही थी इसलिए मुझे मैदान की इतनी कमी नहीं खली.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news