पाकिस्तानी लड़की के इस अटपटे सवाल पर क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया था करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1318563

पाकिस्तानी लड़की के इस अटपटे सवाल पर क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया था करारा जवाब

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी क्रिकेटर इरफान पठान फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन पाकिस्‍तानी लड़की के सवाल पर करारा जवाब के चलते वे इन दिनों चर्चा में हैं। इरफान दरअसल, एक समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए नागपुर में आठ फरवरी को पहुंचे थे और इस दौरान उन्‍होंने इस वाकये का जिक्र किया।

पाकिस्तानी लड़की के इस अटपटे सवाल पर क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया था करारा जवाब

नई दिल्‍ली : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी क्रिकेटर इरफान पठान फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन पाकिस्‍तानी लड़की के सवाल पर करारा जवाब के चलते वे इन दिनों चर्चा में हैं। इरफान दरअसल, एक समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए नागपुर में आठ फरवरी को पहुंचे थे और इस दौरान उन्‍होंने इस वाकये का जिक्र किया।

क्रिकेटर इरफान पठान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा ही एक खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है, लेकिन मेरे लिए खिलाड़ी के साथ-साथ एक भारतीय खिलाड़ी होना उससे भी गर्व की बात है। एक घटना का जिक्र करते हुए इरफान ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में एक लड़की ने एक अटपटा सवाल पूछ लिया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि जब लाहौर की एक कॉलेज छात्रा ने मुझसे सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर इंडिया के लिए क्यों खेलते हो, तब मैंने कहा था मुझे भारतीय होने का गर्व है। यह घटना आज भी मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। हालांकि क्रिकेट कैरियर के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुई, जिस पर मैं गर्व कर सकता हूं।

उन्‍होंने बताया कि डेब्‍यू मैच में जब सौरव गांगुली ने उन्‍हें भारत की कैप दी तो वह सबसे यादगार क्षण है। उन्‍होंने बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी के रूप में मैं खुद को भाग्‍यशाली मानता हूं। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच बनना भी रोमांचक था। इरफान पठान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची टेस्‍ट में बनाई हैट्रिक को अविस्‍मरणीय बताया।

इरफान ने यह भी कहा कि खेल ने दुनिया भर में मुझे और मेरे परिवार को विशेष पहचान दिलाई है। आज में आप सभी के बीच अतिथि के रूप में बैठा हूं, जो इसकी ही देन है। एक मजबूत ऑल राउंडर के रूप में उभरे पठान ने कराची की हैट्रिक को अविस्मरणीय क्षण करार दिया।

Trending news