Mario Zagallo Death: दिग्गज फुटबॉलर मारियो ने दुनिया को कहा अलविदा, 26 में डेब्यू... ब्राजील को जिताए 4 वर्ल्ड कप
Advertisement
trendingNow12048082

Mario Zagallo Death: दिग्गज फुटबॉलर मारियो ने दुनिया को कहा अलविदा, 26 में डेब्यू... ब्राजील को जिताए 4 वर्ल्ड कप

Mario Zagallo: ब्राजील को चार वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले एकमात्र दिग्गज फुटबॉलर और कोच मारियो जागालो का 92 की उम्र में निधन हो गया है. 1958 में टूर्नामेंट में अपनी पहले खिताब जीत में ब्राजील की शुरुआती टीम के वह अंतिम जीवित सदस्य भी थे.

Mario Zagallo Death: दिग्गज फुटबॉलर मारियो ने दुनिया को कहा अलविदा, 26 में डेब्यू... ब्राजील को जिताए 4 वर्ल्ड कप

Mario Zagallo Died: ब्राजील के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी और कोच मारियो जागालो का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखीरी सांस ली. ब्राजील की तरफ से वह एक खिलाड़ी के रूप में दो और कोच, सहायक कोच के रूप में एक-एक वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले फुटबॉलर रहे. जागालो पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीता था. ब्राज़ील फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स ने बयान जारी कर जागालो के निधन की पुष्टि की. जागलो ने 26 साल की उम्र में ब्राजील के लिए डेब्यू किया था.

26 साल में किया डेब्यू

इस दिग्गज ने 26 साल की उम्र में ब्राजील के लिए डेब्यू किया था. 1958 के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से कुछ समय पहले उनका डेब्यू हुआ, लेकिन उस टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए जिसने 1950 के हार के दर्द को कुछ हद तक कम किया. ज़ागालो ने घरेलू स्तर पर अमेरिका, फ्लेमेंगो और बोटाफोगो के लिए खेलते हुए अपने देश के लिए 33 कैप जीते. उन्होंने बोटाफोगो के लिए अपने मैनेजिंग करियर की शुरुआत की थी.  

ब्राजील के लिए जीते 4 वर्ल्ड कप

मारियो ने ब्राजील को 4 वर्ल्ड कप ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बतौर प्लेयर 1958 और 1962 में टीम को चैंपियन बनाया. वह स्ट्राइकर के रूप में टीम के लिए खेलते थे. इसके बाद 1970 में जब ब्राज़ील ने वर्ल्ड कप फाइनल में इटली को 4-1 से हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप टाइटल जीता. इस टीम के साथ जगालो कोच के रूप में जुड़े हुए थे. इसके बाद 1994 वर्ल्ड कप के दौरान जागालो ब्राजील के सहायक कोच की भूमिका में थे. इस टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील ने इटली को हराकर खिताब जीता था. इस तरह मारियो जागालो ब्राजील के लिए 4 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले दिग्गज रहे. 

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई डेथ

रियो डी जनेरियो के अस्पताल बारा डी'ओर ने एक बयान में कहा, 'जागालो की शुक्रवार देर रात मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते मृत्यु हो गई.' स्थानीय मीडिया ने बताया कि क्रिसमस के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जागालो को पिछले साल अगस्त में यूरिनरी इन्फेक्शन के कारण 22 दिनों के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. 

Trending news