Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन प्लेयर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने लुसाने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्लेयर बने हैं.
Trending Photos
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने ताज में एक और हीरा जड़ लिया है. भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. 24 साल के नीरज चोपड़ा ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका. यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है. नीरज ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी. न्होंने तीसरे प्रयास में हिस्सा नहीं लिया और चौथा प्रयास फाउल हुआ. पहले प्रयास के दम पर ही उन्होंने लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीत लिया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई
खिताब जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाली डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं. साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतीयों को खुश होने का मौका दे दिया है.
चोट की वजह से कॉमनवेल्थ से चूके
वर्ल्ड एथेलिक्टस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद वह चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए थे. इससे भारतीय फैंस को करारा झटका लगा था. लेकिन अब उन्होंने दमदार वापसी की है.
बने पहले भारतीय प्लेयर
हरियाणा में पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर