पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में नए कप्तानों की जरूरत : मुश्ताक
Advertisement
trendingNow1251526

पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में नए कप्तानों की जरूरत : मुश्ताक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तीनों प्रारूपों में नये कप्तान की जरूरत है और मिसबाह उल हक तथा शाहिद अफरीदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लेना चाहिये।

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तीनों प्रारूपों में नये कप्तान की जरूरत है और मिसबाह उल हक तथा शाहिद अफरीदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लेना चाहिये।

मिसबाह और अफरीदी दोनों विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे।

मुश्ताक ने कहा, ‘मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी और यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मैं मिसबाह को टेस्ट कप्तान या अफरीदी को टी20 कप्तान बनाये रखने के पक्ष में नहीं हूं। वनडे कप्तानी के लिये यूनिस के नाम पर भी विचार नहीं किया जाना चाहिये।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान बोर्ड को सलाह दूंगा कि तीनों प्रारूपों में नये कप्तान की नियुक्ति करे। मिसबाह और अफरीदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से छोड़ देना चाहिये।’ उन्होंने कहा कि पीसीबी को चाहिये कि इन खिलाड़ियों को अच्छी विदाई दे लेकिन अब भविष्य को देखते हुए आगे बढना होगा।

Trending news