Vinesh Phogat: बैन के बाद डिप्रेशन में थीं रेसलर विनेश फोगाट, जानें कैसे तीसरी बार ओलंपिक में किया क्वालीफाई
Advertisement
trendingNow12371232

Vinesh Phogat: बैन के बाद डिप्रेशन में थीं रेसलर विनेश फोगाट, जानें कैसे तीसरी बार ओलंपिक में किया क्वालीफाई

Vinesh Phogat: भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट इन दिनों चर्चा में है. विनेश फोगाट बताती है कि वो बैन के बाद डिप्रेशन में चली गयी थी.

 

Vinesh Phogat: बैन के बाद डिप्रेशन में थीं रेसलर विनेश फोगाट, जानें कैसे तीसरी बार ओलंपिक में किया क्वालीफाई

विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती की दुनिया में एक चमकता हुआ सितारा हैं. उनका जीवन संघर्ष, साहस, और अटूट इच्छाशक्ति की प्रेरणादायक कहानी है.हरियाणा के बलाली गांव में जन्मी, विनेश ने भारतीय कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कई बार देश का गौरव बढ़ाया है.

विनेश फोगाट ने 2013 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय कुश्ती में अपनी जगह मजबूत की. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में 2018 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना शामिल है, जहां उन्होंने इतिहास रचते हुए पहली भारतीय महिला पहलवान के रूप में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा, उन्होंने कई बार एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं.

2018 में लगी थी सिर पर गहरी चोट
हरविंदर ने बताया, "डिप्रेशन से उबरने के लिए विनेश जब डॉक्टर के पास गईं, तब हमें पता चला कि 2018 में प्रैक्टिस के दौरान उसे सिर पर गहरी चोट लगी थी. तब ज्यादा परेशानी नहीं हुई, इसलिए हमने उसे गंभीरता से नहीं लिया। डॉक्टर ने कहा कि ज्यादा टेंशन लेने के कारण विनेश की चोट उभर आई। इस सदमे और चोट से उभरने में विनेश को 9 महीने लग गए."

विनेश फोगाट 2018 में लगी थी सिर पर चोट
2018 में, विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के दौरान सिर पर चोट लगी थी. यह घटना जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हुई थी. उस मैच में, विनेश ने चीनी खिलाड़ी चांग निंगनिंग का सामना किया। मुकाबले के दौरान, विनेश को सिर पर चोट लगी थी, जिससे उन्हें दर्द हुआ और असहजता महसूस हुई.

हालांकि, इस चोट के बावजूद, विनेश ने मैच जारी रखा और हिम्मत दिखाते हुए मुकाबला जीता। बाद में, उन्होंने फाइनल मुकाबले में जापान की यूकी इरी को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में जापान की सुसाकी यू को हराते हुए दमदार आगाज किया है। इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

Trending news