अफ्रीका को टी-20 आस्ट्रेलिया सीरीज में सफलता की उम्मीद
Advertisement
trendingNow1237241

अफ्रीका को टी-20 आस्ट्रेलिया सीरीज में सफलता की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो को उम्मीद है कि इस सप्ताह आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही ट्वेंटी-20 श्रृंखला में जीत हासिल करके उनकी टीम भविष्य की सफलता के लिये अच्छी नींव रखने में कामयाब रहेगी।

अफ्रीका को टी-20 आस्ट्रेलिया सीरीज में सफलता की उम्मीद

सिडनी : दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो को उम्मीद है कि इस सप्ताह आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही ट्वेंटी-20 श्रृंखला में जीत हासिल करके उनकी टीम भविष्य की सफलता के लिये अच्छी नींव रखने में कामयाब रहेगी।

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप से पहले इस समय तीन टी-20 और पांच वन डे मुकाबलों के लिये आस्ट्रेलिया आई हुई है । डोमिंगो ने कहा कि हमें जीत की आदत बनानी होगी । हमें प्रबिद्वतता दिखानी होगी ।

उन्होंने कहा,‘अगर टी-20 में हमारे लिये नतीजे अच्छे रहते हैं तो फिर टीम में आत्मविश्वास बढेगा और हम वन डे में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे । ’ उन्होंने कहा कि टी-20 श्रृंखला में जीत इसलिये आवश्यक है क्योंकि आस्ट्रेलिया को एक कठिन प्रतिद्वंद्वी माना जाता है । एक बार जब वे शुरू हो जाते हैं तो उनको रोकना कठिन होता है ।

कोच ने कहा,‘ आस्ट्रेलिया एक महान टीम है और ऐसी टीम एक बार आगे हो जाती है तो उसे पकडना कठिन हो जाता है ।’ उन्होंने कहा कि अगर टी.20 में अच्छा खेलेते हैं तो फिर टीम वन डे में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी । कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा पहली बार दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने को लेकर वह बहुत रोमांचित है और वह आस्ट्रलिया में खेलने की उनकी बहुत यादें जुडी हुई हैं ।

Trending news