पिछली बार गोपीचंद ने दिलाया था भारत को ऑल इंग्लैंड खिताब, कहा- अब यह खिलाड़ी तैयार
topStories1hindi488108

पिछली बार गोपीचंद ने दिलाया था भारत को ऑल इंग्लैंड खिताब, कहा- अब यह खिलाड़ी तैयार

भारतीय बैडमिंटन टीम को कोच पुलेला गोपीचंद का कहना है कि पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड, विश्व चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं

पिछली बार गोपीचंद ने दिलाया था भारत को ऑल इंग्लैंड खिताब, कहा- अब यह खिलाड़ी तैयार

कोलकाता: भारतीय बैडमिंटन का भविष्य कोच पुलेला गोपीचंद के हाथों साल दर साल मजबूत होता जा रहा है. पिछला साल उनकी शिष्या पीवी सिंधु के लिए शानदार तरीके से समाप्त हुआ. साइना नेहवाल के लिए 2018 बैडमिंटन में तो कुछ खास नहीं लाया, लेकिन वे इस साल शादी के बंधन में जरूर बंध गईं. अब गोपीचंद को साल 2019 भारत के लिए ज्यादा उपलब्धियों वाला नजर आ रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news