पिछली बार गोपीचंद ने दिलाया था भारत को ऑल इंग्लैंड खिताब, कहा- अब यह खिलाड़ी तैयार
Advertisement
trendingNow1488108

पिछली बार गोपीचंद ने दिलाया था भारत को ऑल इंग्लैंड खिताब, कहा- अब यह खिलाड़ी तैयार

भारतीय बैडमिंटन टीम को कोच पुलेला गोपीचंद का कहना है कि पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड, विश्व चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं

पुलेला गोपीचंद को साल 2019 भारतीय बैडमिंटन के लिए ज्यादा उपलब्धियों वाला नजर आ रहा है. (फाइल फोटो)

कोलकाता: भारतीय बैडमिंटन का भविष्य कोच पुलेला गोपीचंद के हाथों साल दर साल मजबूत होता जा रहा है. पिछला साल उनकी शिष्या पीवी सिंधु के लिए शानदार तरीके से समाप्त हुआ. साइना नेहवाल के लिए 2018 बैडमिंटन में तो कुछ खास नहीं लाया, लेकिन वे इस साल शादी के बंधन में जरूर बंध गईं. अब गोपीचंद को साल 2019 भारत के लिए ज्यादा उपलब्धियों वाला नजर आ रहा है. 

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का सूखा खत्म हो सकता है
भारतीय बैडमिंटन टीम को कोच पुलेला गोपीचंद ने शुक्रवार को कहा कि देश की अग्रणी महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु इस साल होने वाले ऑल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिंधु ने जिस तरह से 2018 का अंत किया है उसे देखकर उम्मीद है कि वह इस साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीत भारत के 18 साल के सूखे को खत्म करेंगी. सिंधु ने 2018 का अंत वर्ल्ड टूर फाइनल्स की जीत के साथ किया था.

भारत के लिए गोपीचंद ने आखिरी बार 2001 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. उनसे 21 साल पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में भारत को पहली बार ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट का खिताब दिलाया था. जबकि 1947 में प्रकाश नाथ ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. 

सिंधु के प्रदर्शन से खुश हैं गोपीचंद
सिंधु के बीते साल के प्रदर्शन पर गोपीचंद ने कहा, "मुझे लगता है कि बीते साल सिंधु ने सभी बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वल्र्ड टूर फाइनल्स की जीत सबसे बेहतर है. इस साल की शुरुआत के लिए यह अच्छा है." सिंधु ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. वहीं इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन में वह दूसरे स्थान पर रही थीं.

fallback

ओलंपिक क्वालिफायर पर भी है खिलाड़ियों की नजर
गोपीचंद ने कहा कि इस साल ओलम्पिक क्वालीफायर भी हैं, इसलिए टीम का मकसद टोक्यो में होने वाले खेलों के महाकुंभ के लिए क्वालीफाई करना है. उन्होंने कहा, "इस साल हमारे पास दो बड़ टूर्नामेंट, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और विश्व चैम्पियनशिप होनी हैं. साथ ही ओलम्पिक क्वालीफाइंग भी हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य अच्छी रैंकिंग हासिल करना होगा ताकि हम ओलम्पिक के लिए बड़ी टीम के साथ क्वालीफाई कर सकें."

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news