आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे अश्विन, जडेजा
Advertisement
trendingNow1278468

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे अश्विन, जडेजा

रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर आ गए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई भारतीय टॉप टेन में नहीं है हालांकि गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे और जडेजा आठवें स्थान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे अश्विन, जडेजा

दुबई : रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर आ गए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई भारतीय टॉप टेन में नहीं है हालांकि गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे और जडेजा आठवें स्थान पर हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान पर आ गए जो दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से सिर्फ तीन अंक पीछे हैं। वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 18 पायदान की छलांग लगाई। कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम दो पायदान चढकर 17वें स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज एक पायदान खिसककर सातवें स्थान पर आ गए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ तीन पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए जबकि दोहरा शतक जमाने वाले एडम वोजेस 19 पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर आ गए। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड टॉप 10 में पहुंच गए हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत में सात विकेट लिये। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन दो पायदान चढकर 15वें स्थान पर हैं।

 

Trending news