विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप : जोएल मेकिन को हराकर सौरव घोषाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
trendingNow1502418

विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप : जोएल मेकिन को हराकर सौरव घोषाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

भारत के 32 वर्षीय सौरव ने 11-13, 11-7, 11-7, 13-11 से जीत दर्ज की. ग्यारहवें वरीय सौरव को गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए जूझना पड़ा.

विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप : जोएल मेकिन को हराकर सौरव घोषाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

शिकागो : भारत के सौरव घोषाल ने यहां पीएसए विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में वेल्स के जोएल मेकिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

भारत के 32 वर्षीय सौरव ने 11-13, 11-7, 11-7, 13-11 से जीत दर्ज की. ग्यारहवें वरीय सौरव को गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए जूझना पड़ा. सौरव ने 2017 में मुंबई में सीसीआई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेकिन को हराया था लेकिन उन्होंने यहां कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.

मेकिन ने काफी संघर्ष के बाद पहले गेम जीता लेकिन सौरव अगले तीन गेम जीतकर मैच अपने नाम करने में सफल रहे. सौरव दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के अंतिम आठ में पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने 2013 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. सौरव अगले दौर में जर्मनी के तीसरे वरीय सिमोन रोसनर से भिड़ेंगे.

Trending news