Trending Photos
एडिलेड : कल यहां पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के विश्व कप के पहले मैच में अंतिम एकादश पर फैसला करते समय इस समय फॉर्म से बाहर शिखर धवन को खिलाने का विषय चर्चा में होगा।
प्रशिक्षण के दौरान मिले संकेतों को देखते हुए धवन के मैच में उतरने की संभावनाएं कम हैं। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज एडिलेड ओवल में टीम के ढाई घंटे लंबे प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकतर समय मौजूद नहीं थे जबकि बाकी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। धवन हालांकि आखिर में आए और संजय बांगड़ के थ्रोडाउन पर अ5यास किया। आमतौर पर जो नेट अभ्यास के दौरान आखिर में आते हैं, वे अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होते।
हालांकि धवन के खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है लेकिन 2, 1, 8, 38, 59, 4 (पिछले दो अभ्यास मैच) का स्कोर धवन के लिए अच्छा संकेत नहीं है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि धवन का खुलकर बचाव करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने उसे (खराब फॉर्म) लेकर अब तक कुछ नहीं सोचा है। कल अगर कोई यह सलाह दे कि धवन की जगह मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी क्रम की शुरुआत करनी चाहिए, क्या हम इस तरह की सलाह पर ध्यान देंगे।
धवन के ना खेलने की स्थिति में रोहित शर्मा के साथ अजिंक्य रहाणे पारी की शुरूआत कर सकते हैं जिन्हें टूर्नामेंट के लिए वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। अंबाती रायडू अंतिम एकादश में धवन की जगह खेल सकते हैं लेकिन उन्हें भी उछाल वाली गेंदों पर खेलने में संघर्ष करना पड़ रहा है।
दूसरा दिलचस्प पहलू गेंदबाजी का संयोजन होगा। इस बात पर फैसला करना होगा कि दो स्पिनरों के साथ खेला जाए या वैकल्पिक गेंदबाज के तौर पर ऑल राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के साथ उतरा जाए या सीधा तीन गेंदबाजों के साथ मैच में उतरा जाए जिनमें भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव के साथ मोहम्मद शमी या मोहित शर्मा में से कोई एक शामिल होगा।
दो स्पिनरों को खिलाने पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा स्वाभाविक पसंद होंगे क्योंकि धोनी ने साफ किया है कि वह जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर देखते हैं जोकि युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल की तुलना में एक बेहतर दांव होगा।