स्विटरजलैंड (Switzerland) के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर (Roger Federer) पिछले 22 साल से अपने मुल्क को रिप्रेजेंट करते आए हैं. अब उन्होंने अपने कंधे पर नई जिम्मेदारी उठाई है. वो स्विटजरलैंड टूरिजम (Switzerland Tourism) के ब्रांड एम्बेसडर ( Brand Ambassador) बनाए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: स्विटरजलैंड (Switzerland) के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर (Roger Federer) अब नए रोल में नजर आएंगे. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विनर ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर पर अकाउंट पर दी है.
रोजर फेडरर स्विटजरलैंड टूरिजम के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं. कई सालों से अपने देश को रिप्रेजेंट करने वाले फेडरर ने स्विस नेशनल टूरिजम बोर्ड के साथ लंबे समय का करार किया है. इसका मकसद स्विटजरलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देना है.
Very excited to team up with @MySwitzerland_e and officially present my home country https://t.co/m4Re9NmSfx #IneedSwitzerland #paidpartnership pic.twitter.com/7rwICmyc2D
— Roger Federer (@rogerfederer) March 29, 2021
स्विस टूरिज्म को बढ़ावा
रोज फेडरर और स्विटजरलैंड टूरिजम (Switzerland Tourism) साथ में मिलकर ग्लोबल तौर पर देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर काम करेंगे. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र पर इस महामारी का सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
#News: We all need #Switzerland, including @rogerfederer! That's why he is now officially our new ambassador. #IneedSwitzerlandhttps://t.co/Da2kMuulNX
— Switzerland Tourism (@MySwitzerland_e) March 29, 2021
स्विटजरलैंड टूरिजम के सीईओ मार्टिन निदेगर (Martin Nydegger) ने कहा, 'पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फेडरर सही शख्स हैं. स्विटजरलैंड और उसकी प्रकृति ने साफ तौर से फेडरर के शानदार करियर में योगदान दिया है.'
फेडरर ने कहा, 'मैंने हमेशा सोचा कि जब टेनिस कोर्ट में कदम रखूं तो स्विटजरलैंड को रिप्रेजेंट करूं. जहां भी मेरा नाम जाए, वहां स्विटजरलैंड का झंडा हो. पिछले 22 सालों से ऐसा करके गर्व हो रहा है. स्विटजरलैंड टूरिजम के साथ जुड़ना मेरे लिए लॉजिकल स्टेप है.'