नोएडा (Noida) के डीएम सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है. ये भारत का 17वां मेडल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के डीएम सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीत लिया है.
Mark it as #SILVER Yathiraj is taking home #ParaBadminton #Paralympics pic.twitter.com/Zk2hGFxjXn
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 5, 2021
बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 (Badminton Mens singles SL4) के फाइनल मुकाबले में सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे गेम में फ्रांस (France) के लुकास माजुर (Lucas Mazur) ने 21-17 से बाजी मारी, फिर तीसरे और आखिरी गेम में यथिराज 15-21 से हार गए जिसकी वजह से वो गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.
That was tense! It's Lucas Mazur #FRA who takes #Gold in the men's singles SL4 final #Badminton #Silver for Suhas Yathiraj #IND after a super close match! pic.twitter.com/GviVrspquT
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 5, 2021
सुहास की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सेवा और खेल का अद्भुत संगम, सुहास यथिराज ने अपने शानदार खेल से पूरे देश का ध्यान खुद की तरफ खींचा है. बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उनको मुबारकबाद. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
A fantastic confluence of service and sports! @dmgbnagar Suhas Yathiraj has captured the imagination of our entire nation thanks to his exceptional sporting performance. Congratulations to him on winning the Silver medal in Badminton. Best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/bFM9707VhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
नोएडा के DM की जीत पर जश्न का माहौल
टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj की कामयाबी को लेकर भारत में तो खुशी का माहौल है ही. वहीं खासतौर पर उनके जिले गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में भी लोग जश्न में डूब गए है. बता दें कि इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने. उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम रोशन किया.
4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 18 मेडल आ चुके हैं, जो इस गेम के इतिहास में इंडिया का बेस्ट प्रदर्शन है. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) की मेडल टैली में भारत 26वें नंबर पर पहुंच चुका है.
VIDEO