Vinesh Phogat News: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरंग पूनिया के बाद अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कर्तव्य पथ पर अपना अर्जुन अवॉर्ड छोड़ दिया है. पुलिस के PMO जाने से रोकने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
Trending Photos
Vinesh Phogat Arjuna Award: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरंग पूनिया के बाद अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कर्तव्य पथ पर अपना अर्जुन अवॉर्ड छोड़ दिया है. पुलिस के PMO जाने से रोकने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. विनेश फोगाट अर्जुन अवॉर्ड को PMO वापस करने जा रही थीं. इसी बीच रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोका, जिसके बाद उन्होंने अवॉर्ड को वहीं छोड़ने का फैसला लिया. बता दें कि उनसे पहले पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर चुके हैं.
बजरंग पूनिया ने शेयर किया वीडियो
बजरंग पूनिया ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेसलर विनेश फोगाट हाथ में अर्जुन अवॉर्ड को लेकर PMO की तरफ बढ़ रही हैं, तभी पुलिस उन्हें रोक लेती है और कुछ बातचीत करने लगती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बजरंग पूनिया ने लिखा, 'यह दिन किसी खिलाड़ी के जीवन में न आए. देश की महिला पहलवान सबसे बुरे दौर से गुज़र रही हैं.'
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) December 30, 2023
संजय सिंह के नए अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुआ बवाल
दरअसल, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को हाल ही में नए अध्यक्ष संजय सिंह(बृजभूषण शरण सिंह के करीबी) नियुक्त हुए थे. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ही ऐलान कर दिया था. उनका कहना था कि अगर बृजभूषण शरण सिंह के पार्टनर को अध्यक्ष चुना जाता है तो मैं अब से कुश्ती नहीं करूंगी. उन्होंने अपने जूते प्रेस कॉन्फ्रेंस की टेबल पर रखते हुए यह बात कही थी.
बजरंग पूनिया ने लौटाया था पद्मश्री
साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने के बाद बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने के फैसला किया. उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. बजरंग ने 22 दिसंबर को अपन यह सम्मान वापस कर दिया था. उनके बाद अब विनेश फोगाट ने अर्जुन अवॉर्ड को कर्तव्य पथ पर ही छोड़ दिया. बता दें कि ये रेसलर्स काफी समय से बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला पहलवानों द्वारा उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद उनका कहना है कि WFI का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाना चाहिए.
खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड
बृजभूषण शरण के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद खेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया था. पहलवानों के भारी विरोध के बीच भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को ही सस्पेंड कर दिया. इसके बाद भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह और उनकी पूरी टीम निलंबित कर दी गई. ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के संन्यास लेने और बजरंग पुनिया का पद्मश्री वापस करने के बाद मंत्रालय में यह फैसला उठाया था.