लंदन: एंजेलिक कर्बर और सिमानो हालेप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां ईस्टबोर्न चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई. मौजूदा चैम्पियन जर्मनी की कर्बर ने ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया. कर्बर ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार बार पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन की सर्विस ब्रेक की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी सीड कर्बर का मुकाबला दूसरे दौर में स्वीडन की रबेका पीटरसन से होगा. रबेका ने पहले दौर में लीसा ट्सूरेंको को पराजित किया.


रोमानिया की पूर्व नंबर-1 हालेप ने ताइवान की हसिह सू-वेई को एकतरफा मैच में 6-2, 6-2 से हराया. इस मैच को जीतने के लिए हालेप ने एक घंटे से भी कम समय लिया.


पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता लातविया की जेलेना आस्तापेंको ने एक कड़े मुकाबले में अमेरिका की स्लोने स्टीफंस को 1-6, 6-0, 6-3 से शिकस्त दी.


मेजबान ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने पहले दौर में ग्रीस की मारिया साकारी को 6-4, 7-6 (4) से हराया. दूसरे दौर में उनका सामना ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर के खिलाफ होगा.


(इनपुट-आईएएनएस)