यूथ ओलंपिक 2018 : प्रवीण चित्रावल ने लंबी कूद में जीता ब्रॉन्ज मेडल
Advertisement
trendingNow1458511

यूथ ओलंपिक 2018 : प्रवीण चित्रावल ने लंबी कूद में जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत का युवा ओलंपिक में एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक है. सूरज पंवार ने सोमवार को पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर जीता था. 

एथलेटिक्स में भारत का दूसरा मेडल (PIC : SAI MEDIA)

ब्यूनसआयर्स: प्रवीण चित्रावल ने मंगलवार (16 अक्टूबर) को यहां पुरुष ट्रिपल जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता जो युवा ओलंपिक की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का दूसरा मेडल है. प्रवीण 15.68 मीटर की दूरी पार करके दूसरे चरण की स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे लेकिन पहले चरण में वह 15.84 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे और इस तरह से संपूर्ण गणना में वह 31.52 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में सफल रहे. 

नए प्रारूप के अनुसार युवा ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (चार किमी क्रास कंट्री को छोड़कर) फाइनल नहीं होगा. प्रत्येक स्पर्धा दो बार आयोजित की जाएगी तथा दोनों दौर के परिणाम मिलाकर अंतिम सूची तैयार होगी. 

क्यूबा के अलेसांद्रो डियाज ने कुल 34.18 मीटर के साथ स्वर्ण जबकि नाईजीरिया के इमेनुएल ओर्टिसमेयवा ने सिल्वर मेडल जीता.  भारत का युवा ओलंपिक में एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक है. सूरज पंवार ने सोमवार को पुरुषों की 5000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर जीता था. 

fallback

सूरज पंवार ने सोमवार की रात दूसरे दौर में 20 मिनट 35.87 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन सभी परिणामों को मिलाकर वह दूसरे स्थान पर रहे. 17 वर्षीय पंवार पहले दौर में 20 मिनट 23.30 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इक्वेडर के पाटिन आस्कर इसमें पहले स्थान पर रहे थे. 

आस्कर दूसरे दौर में दूसरे स्थान पर आए थे. उन्होंने 20 मिनट 13.69 सेकेंड और 20 मिनट 38.17 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता. पंवार का कुल समय 40 मिनट 59.17 सेकेंड का रहा, जो कि आस्कर के 40 मिनट 51.86 सेकेंड से अधिक था. प्यूर्टोरिका के जान मोरियू ने ब्रॉन्ज जीता. 

fallback

तीरंदाजी : हिमानी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार
भारत की तीरंदाज हिमानी को मंगलवार को यहां जारी यूथ ओलम्पिक में महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. हिमानी को अमेरिका की कैटालिना नोरिगा ने महज एक अंक के अंतर से मात दी. भारतीय खिलाड़ी को नोरिगा ने 132-131 से हराया. 

भारतीय खिलाड़ी ने पांच सीरीज में 26, 28, 27, 28, 22 अंक लिए तो वहीं अमेरिकी खिलाड़ी ने पांच सीरीज में 28, 26, 27, 28 और 23 अंक हासिल किए. दोनों के बीच चार सीरीज तक बराबर अंक चल रहे थे लेकिन आखिरी सीरीज में हिमानी एक अंक से पीछे रह गईं और यही उनकी हार का कारण बन गया. 

Trending news