India Vs Bharat: एक नहीं दो नहीं... कई फिल्मों के टाइटल में इस्तेमाल हुआ 'भारत' और 'इंडिया', लिस्ट है खूब लंबी
Advertisement
trendingNow11864686

India Vs Bharat: एक नहीं दो नहीं... कई फिल्मों के टाइटल में इस्तेमाल हुआ 'भारत' और 'इंडिया', लिस्ट है खूब लंबी

Movies Title on India and Bharat: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंडिया बनाम भारत की खूब बहस देखने को मिल रही है. ऐसे में यहां जानते हैं कि किन-किन फिल्मों के टाइटल में इंडिया और भारत का इस्तेमाल हुआ है. 

भारत और इंडिया टाइटल की फिल्में

India and Bharat Title Hindi Movies: इंडिया बनाम भारत की बहस के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल बदल डाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अक्षय की फिल्म के टाइटल में इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन हाल में रिलीज किए गए पोस्टर में भारत शब्द देखने को मिल रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie) की नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया गया है. लेकिन अक्षय की फिल्म कोई पहली नहीं है, जिसमें इंडिया या भारत शब्द का इस्तेमाल किया गया है. 

इंडिया शब्द से बना इन फिल्मों का टाइटल
 
मदर इंडिया- साल 1957 में रिलीज हुई नरगिस (Nargis), सुनील दत्त (Sunil Dutt), राजेंद्र कुमार और राजकुमार की फिल्म 'मदर इंडिया' का टाइटल भी इंडिया शब्द पर बेस्ड था. 

fallback

मिस्टर इंडिया- अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी. सुपरहीरो जॉनर पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. 

fallback

चक दे इंडिया- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म चक दे इंडिया साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने वुमेन हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया था. 

fallback

इंडियाज मोस्ट वांटेड- अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), राजेश शर्मा और आसिफ खान की ये फिल्म एक आतंकवादी समूह के संस्थापक पर बेस्ड है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास  कमाल नहीं दिखा सकी थी. 

इसके अलावा भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, सुई धागा: मेड इन इंडिया, इंडियन, व्हाई चीट इंडिया, वाई.एम.आई. ये मेरा इंडिया, ओह डार्लिंग ये है इंडिया जैसी कई फिल्मों के टाइटल इंडिया शब्द पर बने हैं. 

इन फिल्मों का टाइटल रहा भारत शब्द पर बेस्ड

भारत- अली अब्बास जफर निर्देशित और सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का टाइटल 'भारत' शब्द पर बेस्ड है.

fallback

भारत भाग्य विधाता- अशोक त्यागी निर्देशित फिल्म साल 2002 में आई थी. इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, फ्लोरा सैनी, शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और फरहा नाज लीड रोल में थे. 

भारत के शहीद- विश्राम बेडेकर निर्देशित फिल्म भारत के शहीद में राम अवतार, रमेश देव और सीमा देव ने लीड रोल निभाया था. यह फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी. 

भारत की बेटी- प्रेमकुमार अटोरथी की फिल्म में रतन बाई, गुल हामिद, अमीरबाई कर्नाटकी और हरि शिवदासानी अहम भूमिका में थे, यह फिल्म 1965 में रिलीज हुई थी. 

Trending news