Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन 17 खिलाड़ियों की किस्मत
Advertisement
trendingNow11824507

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन 17 खिलाड़ियों की किस्मत

ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 30 अगस्त से 6 टीमों के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश के बाद अब एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने खोली इन 17 खिलाड़ियों की किस्मत

ACC Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेला जाना है. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम का ऐलान पहले ही  हो चुका है. अब एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम पहली बार एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी. ये टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल की गई है.

एशिया कप 2023 के लिए इस टीम का ऐलान

नेपाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Nepal) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है. नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. इसके अलावा बाकी टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं.

यूएई की टीम को हराकर बनाई जगह

नेपाल (Nepal) की टीम ने काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपनी जगह बनाई थी. पिछली बार इस मेगा इवेंट में यूएई छठी टीम के रूप में हिस्सा ले रही थी, लेकिन इस बार वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. बता दें नेपाल क्रिकेट टीम 30 अगस्त को मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान से भिड़ेगी और फिर 4 सितंबर को कैंडी में भारत से भिड़ने के लिए श्रीलंका रवाना होगी.

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम-

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम-

अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.

Trending news