Tumbbad Movie: हॉरर मूवी तुम्बाड जितनी कमाल है उतनी ही इसे बनाने की पीछे की कहानी मजेदार है. तुम्बाड फिल्म के डायरेक्टर ने अपने दोस्त से बचपन में एक डरावनी कहानी सुनी थी, जिसपर उन्होंने ऐसी बवाल फिल्म बनाई, जिसने सिर्फ कमाई ही करोड़ों में नहीं की, बल्कि ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी झोला भरकर तारीफें ली थीं.
Trending Photos
Best Horror Movie Tumbbad: ऐसा अक्सर होता है कि कोई किस्सा या कहानी हमारे दिल और दिमाग में सालों तक घर कर जाती हैं. लेकिन आज हम ऐसी एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं, जिसके डायरेक्टर ने अपने बचपन में दोस्त से डरावनी कहानी सुनी थी. और फिर 19 साल के बाद ऐसी फिल्म दुनिया के सामने बनाकर रख दी, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. ऑडियंस के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर तो बवाल ही काट गई थी. जी हां...यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि हॉरर मूवी तुम्बाड (Tumbbad) है.
डायरेक्टर ने लिखी थी 700 पन्नों की कहानी!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो तुम्बाड (Tumbbad Director) के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे को उनके दोस्त ने 1993 में एक डरावनी कहानी सुनाई थी. फिर डायरेक्टर ने 1997 तक आते-आते 18 साल की उम्र में फिल्म का पहला ड्राफ्ट तैयार किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फिर डायरेक्टर ने साल 2009 से 2010 तक 700 पन्नों की कहानी लिख डाली थी. लेकिन डायरेक्टर की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए कोई राजी नहीं हुआ.
6 साल में तैयार हुई फिल्म!
कहा जाता है कि राही अनिल बर्वे ने फिर तुम्बाड (Horror Movie) के रफ ड्राफ्ट को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर थोड़ा ठीक किया और बेहतर स्क्रीनप्ले तैयार किया. फिर फिल्म की साल 2012 में जाकर शूटिंग शुरू हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, तुम्बाड की शूटिंग पूरी होने में करीब 6 साल का समय लगा था, क्योंकि फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने गांव सालों बाद खजाने की तलाश में लौटता है, लेकिन वहां पूरे साल बारिश होती रहती है. ऐसे में रियल इफेक्ट्स डालने के लिए फिल्म को 4 मॉनसून सीजन में शूट किया गया था.
ऐसी जगह हुई शूट जहां 100 साल से नहीं कोई था गया...!
तुम्बाड फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर सोहम शाह (Tumbbad Actor) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म का आइडिया खूब पसंद आया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट में एक पागलपन नजर आया, तुम्बाड विक्रम और बेताल और पंचतंत्र की कहानियों जैसी थी जो दादी-नानी सुनाया करती थीं. साथ ही सोहम ने खुलासा किया था कि तुम्बाड ऐसी जगह शूट हुई थी, जहां करीबन 100 सालों से कोई गया नहीं था.
फिल्म ने बजट से डबल की कमाई!
आखिरकार जाकर फिल्म साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, तुम्बाड का बजट महज 5 करोड़ रुपए था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बजट से डबल कमाई कर गई. फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13.6 करोड़ कमाए थे. साथ ही साथ फिल्म ने 3 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए थे.