Advertisement

Gemini today

alt
Rashifal Today, 5 October: मेष राशि व्यापार में आज दोपहर लाभ होगा. वृषभ राशि पढ़ाई को लेकर सिरियस रहेंगे. मिथुन राशि सभी आपका सम्मान करेंगे. कर्क राशि ज्यादातर समय मित्रों के साथ बिताएंगें. सिंह राशि के जातक बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहे. कन्या राशि के जातक अगर सिंगल है तो आज बातचीत शुरू हो सकती है. तुला राशि के जातक परिवार की स्तिथि अच्छी रहेगी. वृश्चिक राशि दोपहर में पेट की समस्या परेशान करेगी. धनु राशि पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होगा. मकर राशि आज मानसिक रुप से किसी बात की चिंता आपको सताएगी. कुंभ राशि घर के वास्तु का ध्यान रखें. मीन राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है. देखिए आज का राशिफल-
Oct 5,2023, 8:35 AM IST
alt
Aaj ka rashifal : कैसा रहेगा आपका दिन , क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल - मेष राशि आपका मन नए विषयों को जानने के लिए उत्सुक होगा और आप उसमें ज्ञान अर्जित करने को लालायित रहेंगे वृषभ राशि यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं तो आपकी किसी के साथ तीखी नोकझोंक हो सकती हैं मिथुन राशि आपको आज के दिन अपने व्यवहार में विवेकशीलता लानी होगी और दूसरों के प्रति नर्म स्वभाव रखना पड़ेगा कर्क राशि यदि आप अभी स्कूल में हैं तो आज के दिन किसी साथी के साथ झगड़ा होने की संभावना हैं सिंह राशि आज के दिन व्यापार के क्षेत्र में कोई बड़ा समझौते करने से बचे क्योंकि मंगल आप पर भारी हैं कन्या राशि आपके छोटे भाई या बह
Dec 20,2022, 8:40 AM IST

Trending news