Advertisement

Heron Drone

alt
Israel Destructive Weapons: इजरायल (Israel) की सेना गाजा पट्टी में घुसकर फाइनल प्रहार की तैयारी में है और उसके इस काम में उसके पांच बड़े महाविनाशकारी हथियार उसकी मदद करने वाले हैं. इनमें से एक है हाइटेक मर्कावा टैंक, जिन्हें आप गाजा की तरफ बढ़ते पहले ही देख चुके हैं. इसके नाम से ही दुश्मन कांपते हैं. दूसरा है हेरॉन और हर्मीस ड्रोन, इन ड्रोन की जद में आकर दुश्मन बच नहीं सकता है. तीसरा हथियार है जेरिको-3 मिसाइल जो बेहद ही सटीक और घातक है. चौथा कावरेट युद्धपोत है. इसे आप चलता फिरता सैनिक दस्ता है. पांचवां जंगी हथियार है F-16s, जिसकी उड़ान से ही दुश्मन कांप जाता है. ये सभी हथियार हमास का खात्म और इजरायल की रक्षा करने में सक्षम है.
Oct 16,2023, 8:54 AM IST

Trending news