Advertisement

Silk Route

alt
A journey through Sikkim’s Silk Route: सिक्किम हमारे देश का एक खूबसूरत हिस्सा है. हिमालय की गोद में बसे इस राज्य के प्राकतिक नजारे दूसरी जगहों से अलग और जुदा नजर आते है. सिक्किम की खूबसूरती को चार हिस्सों/डिस्ट्रिक्ट में देखा और समझा जा सकता है. पहला ईस्ट सिक्किम, दूसरा वेस्ट सिक्किम, तीसरा नार्थ सिक्किम और चौथा साउथ सिक्किम. ईस्ट सिक्किम में टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं गंगटोक और नामची. ईस्ट सिक्किम सामरिक द्रष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. गंगटोक के पास से थोड़ा ऊपर जाने पर चाइना का बॉर्डर है जिसे नाथूला पास कहा जाता है. प्राचीन सिल्क रूट (Sikkim Silk Route) भी यही से निकलता था. ऐसे में आइए अब तस्वीरों के जरिए आपको एक्सप्लोर कराते हैं सिक्किम की खासियत और उस खूबसूरती से जिसके बारे में आज भी कम लोग (Some untouched aspects of sikkim)  जानते हैं.  
Jan 8,2023, 9:35 AM IST

Trending news