Advertisement

Why Men Like Older Women Psychology

alt
एक कहावत आप सभी ने सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है.जब हमें किसी से प्यार होता है तो सही और गलत में फर्क नहीं दिखता. प्यार कि ना कोई उम्र होती है और ना कोई सीमा,आज हम आपको ये सब इसलिए बता रहे हैं क्योकि कुछ ऐसे लड़के होते हैं, जिनको अपनी से उम्र की बड़ी लड़कियां पसंद आती है.तो वहीं कुछ लड़के तो ऐसे भी हैं जिनको भाभियां पसंद आती हैं.दरअसल ऐसा ये हम नहीं बल्कि लड़कों पर किए गए एक सर्वे से यह जानकारी मिली है कि वे किसे पसंद करते हैं. जब लड़कों से पूछा गया कि उन्हें कौन पसंद आती हैं? तो उनका जवाब था लडकियों से ज़्यादा उन्हें भाभियां और आंटिया पसंद आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है  कि पुरुषों में अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं के प्रति आकर्षण होता है. ऐसे में चलिए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है कि पुरुषों में अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं के प्रति आकर्षण होता है.  
Sep 20,2022, 18:23 PM IST

Trending news