संकष्ठी चतुर्थी व्रत आज, अगहन के इस गुरुवार को करें मां लक्ष्मी की पूजा
तिथियों व व्रत आदि के आधार पर मार्गशीर्ष {अगहन} मास के चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी का व्रत किया जाता है. इसे गणाधिप संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. संकष्ठी चतुर्थी व्रत रखने से व्रत रखने वाले की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह व्रत गणेश भगवान को समर्पित है.
Dec 3, 2020, 03:12 AM IST