5G Service लॉन्च होते ही आई बड़ी खबर! भारतीय ग्राहक ले पाएंगे इस खास सर्विस का लाभ, पढ़ाई से लेकर मनोरंजन हो जाएगा इंटरैक्टिव
Advertisement
trendingNow11376579

5G Service लॉन्च होते ही आई बड़ी खबर! भारतीय ग्राहक ले पाएंगे इस खास सर्विस का लाभ, पढ़ाई से लेकर मनोरंजन हो जाएगा इंटरैक्टिव

5G Launch: भारत में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है और इस सर्विस के आने के बाद आप कई सेक्टर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है इनके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

5G Service लॉन्च होते ही आई बड़ी खबर! भारतीय ग्राहक ले पाएंगे इस खास सर्विस का लाभ, पढ़ाई से लेकर मनोरंजन हो जाएगा इंटरैक्टिव

Smart 5g Services: 1 अक्टूबर को प्रगति मैदान में आयोजित किए गए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस को लॉन्च किया है. भारत के लिए ये एक बड़ा मौका था क्योंकि 5G सर्विस का इन्तजार तकरीबन एक साल से भारतीय ग्राहक कर रहे थे और आखिरकार ये मार्केट में उतार दी गई है. बता दें इस दौरान PM मोदी ने खास तरह के चश्में पहन रखे थे. ये चश्में कुछ लोगों को धूप से बचाने वाले आम सनग्लास नजर आ सकते हैं जबकि इनकी सच्चाई काफी अलग है. PM मोदी ने ये ग्लास Jio आउटलेट पर पहन रखे थे जिन्हें Jio Glasses कहा जाता है. आपको बता दें कि इन ग्लासेज का इस्तेमाल कंपनी धूप से बचाने के लिए नहीं करती बल्कि इससे 3D और होलोग्राफिक कंटेंट का एक्सपीरियंस मिलता है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर हो जाता है. 

5G Service आने के बाद अब मिलेंगे ये फायदे 

भारत में 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद अब ग्राहकों को कई अलग-अलग फायदे देखने को मिलेंगे. इन फाइलों में सबसे खास बात तो यही है कि अब इंटरनेट पहले से ज्यादा तेज स्पीड में चलाया जा सकेगा और इतनी तेज इंटरनेट की बदौलत कई सर्विसेज का लाभ लिया जा सकता है. अगर बात करें सर्विसेज की तो इनमें वर्चुअल रियलिटी यानी वीआर, के साथ ही बेहतरीन 3D एक्सपीरियंस और मेटावर्स का भी लाभ लिया जा सकता है. इन सारी सर्विसेज को भारतीय यूजर्स अब एक्सपीरियंस कर पाएंगे जो कुछ समय पहले तक सिर्फ सपना ही था.

इन क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी है 5G 

जैसा कि हमने आपको बताया कि 5G लॉन्च होने के बाद आपका ईसर्विसेज का लाभ लिया जा सकेगा जिनमें वर्चुअल रियलिटी के साथ ही 3D सर्विस भी शामिल है. इन सर्विसेज की बदौलत कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा जिनमें शिक्षा, तकनीक के साथ ही चिकित्सा और एविएशन शामिल है. बच्चों की पढ़ाई अब पहले से ज्यादा आसान और इंटरएक्टिव हो जाएगी साथ ही साथ मनोरंजन भी अब पहले से ज्यादा बेहतर होगा.

Trending news