Trending Photos
OPPO ने हाल ही में एक किफायती 5G Smartphone लॉन्च किया था, जिसका नाम Oppo A58 5G है, इसमें शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी मिलती है. अब कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Oppo A58x 5G की घोषणा की है, जो कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स देता है. फोन के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Oppo A58x 5G की कीमत (Oppo A58x 5G Price In India) और फीचर्स...
Oppo A58x 5G Specifications
Oppo A58x 5G में 6.5-इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है, जो 90HZ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है. फोन के डिस्प्ले में 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. OPPO के इस 5जी फोन Android 12 ओएस और ColorOS 12.1 पर चलता है. पावर देने के लिए फोन में डायमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है. 6GB और 8GB वैरिएंट में फोन आएगा, जिसमें 128GB का स्टोरेज होगा. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
Oppo A58x 5G Camera
Oppo A58x 5G के पीछे डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का पोर्ट्रेट मोड मिलता है. इसके अलावा एक फ्लैश LED भी मिलती है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा.
Oppo A58x 5G Battery
Oppo A58x 5G में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. इसके अलावा USB-C पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac और ब्लूटूथ 5.3 होगा. फोन का वजन सिर्फ 186 ग्राम होगा.
Oppo A58x 5G Price
Oppo A58x 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1200 युआन (करीब 14 हजार रुपये) है. फोन को तीन कलर (ब्रीज पर्पल, ट्रैंक्विल ब्लू और स्टार ब्लैक) में पेश किया गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं