क्या आप भी अपने इंटरनेट के खत्म होने के डर से खुद को मूवी देखने से रोक रहे हैं? अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं तो घबराइए मत! एयरटेल ने एक नया ऐड-ऑन डाटा पैक लॉन्च किया ही जो आपको हाई स्पीड डाटा तो देगा ही साथ में और भी कई बेनेफिट्स देगा. आइए जानते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली. आज हर क्षेत्र में कॉम्पिटिशन है. एक दूसरे से बेहतर करने और आगे निकलने की इस दौड़ में टेलीकॉम कंपनियां भी शामिल है. अपने आप को दूसरे से बेहतर साबित करने के लिए और ग्राहकों को अपनी कंपनी और अपने प्लान्स की ओर आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नये-नये प्लान्स लेकर आती हैं. एयरटेल भी कुछ ऐसा ही कर रहा है. देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक, एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऐड-ऑन प्लान लेकर आया है. आइए देखें इस प्लान की शर्तें और बेनेफिट्स क्या हैं...
एयरटेल ने Xstream Mobile Pack नाम से एक नया ऐड-ऑन डाटा पैक लॉन्च किया है जो खास एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए है. 119 रुपये के इस प्लान में एयरटेल अपने कस्टमर को 15GB हाई स्पीड इंटरनेट देगा. साथ ही, यूजर को Airtel Xstream Mobile App के तीन में से किसी एक चैनल का 30 दिनों का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा.
इस एप का कंटेन्ट तीन चैनलों में बंटा हुआ है. हिन्दी कंटेन्ट के लिए एरॉस नाओ, मलयालम के लिए मनोरमा-मैक्स और बंगाली कंटेन्ट के लिए होईचोई चैनल की सुविधा है. इस ऐड-ऑन डाटा पैक में आप इन तीनों में से किसी भी एक चैनल का सब्स्क्रिप्शन 30 दिनों के लिए पा सकते हैं. इस पैक को लेने के बाद आप केवल अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर इस एप को डाउनलोड करें या फिर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और फिर इस सब्स्क्रिप्शन का मजा उठायें.
आपको बता दें कि इस पैक की अपनी कोई वैधता नहीं है क्योंकि यह एक ऐड-ऑन डाटा पैक है. इसकी वैधता आपके फोन पर चल रहे बेस प्लान की वैधता के बराबर ही है. अगर आप एक एयरटेल उपभोक्ता हैं और इस ऐड-ऑन डाटा पैक को खरीदना चाहते हैं, तो आप ऐसा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए या किसी थर्ड-पार्टी रिचार्ज पोर्टल के जरिए कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पिछले महीने ही एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाया है और डिज्नी+हॉटस्टार के प्लान्स को भी अपडेट किया है.